15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएसएल: मैच में बॉलर ने क्या किया कि अंपायर अलीम डार ने उसे आगे बढ़ने से रोका? वीडियो देख निकल जाएगी हंसी

बताते चलें कि शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में यह मजेदार वाकया क्वैटा की पारी 14वें ओवर के दौरान हुआ.

लाहौर : कराची किंग की हार के साथ पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टूर्नामेंट रविवार को समाप्त हो गया, लेकिन इस सुपर लीग टूर्नामेंट से एक ऐसी खबर भी आ रही है, जिसे पढ़कर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. यह वाकिया टूर्नामेंट के आखिरी मैच के दो दिन पहले शुक्रवार को हुए एक मैच का है. दरअसल, इस दिन मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मैच था.

मैच के दौरान फास्ट बॉलर शाहनवाज दहानी ने विकेट चटकाए और जश्न मनाने के लिए भागने लगे. ठीक उसी समय अंपायर अलीम डार ने उन्हें बड‍़े ही मजेदार अंदाज में लपककर भागने से रोक दिया. अब बॉलर और अंपायर के बीच का यह वाकिया कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताते चलें कि शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में यह मजेदार वाकया क्वैटा की पारी 14वें ओवर के दौरान हुआ. यह ओवर दहानी ने फेंका. ओवर की चौथी बॉल पर दहानी ने बल्लेबाज नसीम शाह को क्लीन बोल्ड कर दिया. विकेट मिलने के बाद दहानी पीछे मुड़े और जश्न मनाने के लिए भागने लगे. तभी फील्ड अंपायर अलीम डार अचानक उनके सामने आ गए और उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे.

हालांकि, फील्ड अंपायर अलीम डार के रोकने के बावजूद दहानी उन्हें चकमा देकर निकल लिये. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. इस वाकये के बाद अंपायर अलीम डार और गेंदबाज शाहनवाज दहानी के साथ कमेंटेटर्स और साथी खिलाड़ी भी हंसने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट रविवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हाथों कराची किंग्स की हार के साथ समाप्त हो गया. इसमें कराची किंग्स को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की अगुआई वाली कराची किंग्स 10 मैचों में से केवल एक में ही जीत दर्ज कर सकी. 2020 की चैम्पियन कराची किंग्स पीएसएल के इतिहास में महज एक जीत दर्ज करने वाली पहली टीम है.

Also Read: पाकिस्तान सुपर लीग में फील्डिंग के दौरान घायल हुए फाफ डु प्लेसिस, अस्पताल में भर्ती, सामने आया डरावना VIDEO

चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बिना खेल रही कराची किंग्स को अपने पांचों घरेलू मैचों में हार मिली. उसने पिछले शुक्रवार को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में एकमात्र जीत दर्ज की थी. क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इंग्लैंड के जेसन रॉय के 82 रन की मदद से चार विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया. कराची की टीम जो क्लार्क (52) और बाबर (36) के बीच 87 रन की साझेदारी से मिली अच्छी शुरूआत के बावजूद आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें