Loading election data...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी पांच मैच जीतना चाहते हैं उमरान मलिक, शोएब अख्तर के रिकॉर्ड में दिलचस्पी नहीं

जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया. इसके इनाम के तौर पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में उमरान टीम इंडिया के दस्ते में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 7:56 PM
an image

आईपीएल 2022 समाप्त हो गया है. इस सीजन ने कई युवा प्रतिभाओं को सामने लाकर खड़ा कर दिया है. उनमें से एक जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं. उमरान ने अपनी रफ्तार से आईपीएल के इस सीजन में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को प्रभावित किया. उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले तक सीजन की सबसे तेज गेंद 157 की रफ्तार से फेंकी थी. बाद में गुजरात टाइटंस के लॉकी फर्ग्युसन ने 157.3 की रफ्तार से गेंद फेंककर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.

उमरान की रफ्तार से परेशान हुए दिग्गज गेंदबाज

उमरान मलिक की तेज गति ने उन्हें आईपीएल में स्टैंडआउट खिलाड़ियों में से एक बना दिया. इसकी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में जगह मिली हैं. 22 वर्षीय उमरान ने मैचों में नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. उमरान की रफ्तार को देखकर जानकारों ने अनुमान लगाया है कि उमरान शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Also Read: उमरान मलिक के फैन हैं दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली, पाकिस्तान के इस महान गेंदबाज से कर दी तुलना
शोएब अख्तर ने दी शुभकामनाएं

शोएब अख्तर ने 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अब तक कि सबसे तेज गेंद फेंकी है. शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 विश्व कप मैच में यह गेंद फेंकी थी. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने खुद रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उमरान का समर्थन किया. हालांकि, उमरान ने कहा है कि वह केवल आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को दक्षिण अफ्रीका को हराने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका को पांचों मुकाबले में हराना चाहते हैं उमरान

उमरान ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स पर कहा कि मेरा ध्यान अभी उस रिकॉर्ड पर नहीं है. मैं अच्छी गेंदबाजी करना चाहता हूं, सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना चाहता हूं और अपने देश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी पांच मैच जीतने में मदद करना चाहता हूं. मैं अपने शरीर और ताकत को बनाये रखने के लिए इसे 150 या उससे ऊपर रखना चाहता हूं. उमरान ने कहा कि उनकी राज्य टीम के साथी अब्दुल समद ने उन्हें जिस गति से गेंदबाजी करने में बड़ी भूमिका निभायी. दोनों खिलाड़ी बचपन से अभ्यास कर रहे हैं और वे दोनों आईपीएल में SRH के लिए खेलते हैं.

Also Read: IND vs SA: वीरेंद्र सहवाग ने उमरान मलिक की जमकर की तारीफ, लेकिन केएल राहुल को दे डाली बड़ी चेतावनी
उमरान ने की अबुल समद की तारीफ

उमरान ने कहा कि अबुल ने मुझे बहुत प्रेरित किया. जब भी मैं उसे गेंदबाजी करता था, तो वह कहता था कि मैं धीमी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं. इसलिए मैं और अधिक गति से गेंदबाजी करने लगा. फिर जिम और उचित व्यायाम ने इसमें मेरी मदद की.

Exit mobile version