11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unique Record: महज 7 रन पर ऑलआउट हो गई यह टीम, टी20 इंटरनेशनल में हुआ अजूबा

Unique Record: आईसीसी टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में आइवरी कोस्ट ने अब तक का सबसे छोटा टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया. नाइजीरिया के खिलाफ यह टीम के वल 7 के स्कोर पर आउट हो गई.

Unique Record: आईसीसी टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में नाइजीरिया के खिलाफ आइवरी कोस्ट की टीम महज 7 रन पर आउट हो गयी. यह टी20 इंटरनेशनल मैच का अब तक न्यूनतम स्कोर है. आइवरी कोस्ट को इस मैच में 264 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने प्लेयर ऑफ द मैच सेलिम सलाउ की 53 गेंदों में 112 रन की पारी के बाद सुलेमान रनसेवे (29 गेंदों में 50 रन) और इसाक ओक्पे (23 गेंदों में 65* रन) के अर्धशतकों की मदद से 4 विकेट पर 271 रन बनाए.

Unique Record: कोई भी बल्लेबाज नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा

272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम एक आंधी के कारण महज 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. नाइजीरिया के बाएं हाथ के स्पिनर इसाक डानलाडी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रॉस्पर उसेनी ने 3-3 विकेट चटकाए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पीटर अहो ने 2 और सिल्वेस्टर ओक्पे ने एक विकेट लिया. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में ऑलआउट हो गई. सलामी बल्लेबाज ओउटारा मोहम्मद छह गेंदों में 4 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. बल्लेबाजों के स्कोर 4, 0, 1, 0, 0, 1, 0, 1, 0, 0* और 0 रहे.

IPL 2025 Auction: पंत को नहीं पछाड़ पाया कोई खिलाड़ी, सोल्ड और अनसोल्ड क्रिकेटरों की पूरी लिस्ट

IPL 2025 Auction: सबसे महंगे बिके पंत, जानिए दूसरे नंबर पर कौन

Unique Record: इन दो टीमों के नाम दर्ज था सबसे छोटा स्कोर

टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह पहला मौका है जब कोई टीम दहाई के आंकड़े में पहुंचने में विफल रही. इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम था. दोनों टीमों ने एक बराबर 10 रन बनाये थे. मंगोलिया की टीम दो महीने पहले सिंगापुर के खिलाफ जबकि आइल ऑफ मैन की टीम पिछले साल स्पेन के खिलाफ 10 रन पर ऑलआउट हुई थी.

Screenshot 2024 11 25 194952
Unique record: महज 7 रन पर ऑलआउट हो गई यह टीम, टी20 इंटरनेशनल में हुआ अजूबा 2

Unique Record: नाइजीरिया अपने ग्रुप में टॉप पर

इस मैच में नाइजीरिया की टीम ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 264 रनों की जीत पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़े अंतर से जीत की सूची में तीसरे नंबर पर है. पिछले महीने जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों से हराया था, जबकि नेपाल ने सितंबर 2023 में हांग्जो में एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रनों से हराया था. यह जीत नाइजीरिया की ग्रुप में दो मैचों में दूसरी जीत है और आइवरी कोस्ट की दो मैचों में दूसरी हार है. नाइजीरिया छह टीमों की तालिका में शीर्ष पर है, जबकि आइवरी कोस्ट सबसे नीचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें