Minor League Cricket USA टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले युवा खिलाड़ी उन्मुक्त चंद इस समय अमेरिका में अपने बल्ले से कोहराम मचा रखे हैं. महज 28 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा करने के बाद उन्मुक्त चंद भारत छोड़कर अमेरिका चले गये और वहीं की टीम के लिए अब क्रिकेट खेल रहे हैं.
उन्मुक्त चंद सिल्कन वैली स्ट्राइकर्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए केवल 52 गेंदों में सेंचुरी ठोक डाले. चंद ने अपनी पारी के दौरान केवल 69 गेंदों का सामना किया, जिसमें 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन बना डाले.
Also Read: क्यों भारत छोड़कर अमेरिका जा रहे युवा क्रिकेटर ? उन्मुक्त चंद के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ा देश
Unmukt Chand scored unbeaten 132 runs from 69 balls including 15 fours and 7 sixes for Silicon Valley Strikers in Minor League Cricket in USA.pic.twitter.com/8iKuoKmJmx
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2021
उन्मुक्त की विस्फोटक पारी के दम पर उनकी टीम सिल्कन वैली स्ट्राइकर्स ने ऑस्टिन एथलेटिक्स को 6 विकेट से हरा दिया. ऑस्टिन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 184 रन बनाया. लेकिन सिल्कन की टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही उन्मुक्त चंद ने अपनी टीम को जीत दिला दिया.
उन्मुक्त चंद माइनर क्रिकेट लीग में अब तब कुल 14 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक की मदद से 534 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 से ऊपर का रहा.
उन्मुक्त चंद ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और भारत छोड़कर अमेरिका चले गये. उन्होंने दिल्ली क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाया था.
संन्यास की घोषणा के बाद उन्मुक्त चंद ने दिल्ली बोर्ड पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था. उन्मुक्त चंद ने अंडर-19 के अलावा आईपीएल का भी हिस्सा रहे. उन्होंने आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेला. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं.
उन्मुक्त चंद ने 21 आईपीएल मुकाबलों में 1 अर्धशतक की मदद से कुल 300 रन बनाये. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा. उन्मुक्त चंद ने 2011 में आईपीएल में डेब्यू किया और आखिरी बार 13 मई 2016 को खेला.