Loading election data...

UP T20 League Final: काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स के खिलाफ 7 विकेट से जीता मैच, पहले सीजन की बनी चैंपियन

UPT20 Final Match: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेरठ मेवरिक्स को गेंदबाज अटल बिहारी राय व बॉबी यादव की घातक गेंदबाजी के चलते 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन पर आउट कर दिया.

By Upcontributor | September 17, 2023 11:19 AM
an image

UPT20 Final Match: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की ओर से प्रदेश में पहली बार आईपीएल की तर्ज में कराई गई यूपी टी 20 लीग (UPT20 League) का पहला सीजन काशी रुद्रास (kashi Rudras) नाम रहा. काशी ने मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) को 7 विकेट से हराकर पहले सीजन की चैंपियनशिप अपने नाम की है.

मेरठ मेवरिक्स 146 रन पर आउट

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेरठ मेवरिक्स को गेंदबाज अटल बिहारी राय व बॉबी यादव की घातक गेंदबाजी के चलते 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन पर आउट कर दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास के कप्तान करन शर्मा के अर्द्धशतक, ​शिवा सिंह 30 व प्रिंस यादव 32 के साथ हुई साझेदारी के दम पर मेरठ मेवरिक्स को 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन बनाकर सात विकेट से पराजित किया. श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का ​खिताब काशी रुद्रास के बॉबी यादव को मिला.

स्वास्तिक चिकारा ने पहले ओवर में 12 रन बटोरे

यूपी टी-20 लीग के फाइनल मैच में काशी रुद्रास के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को मेरठ मेवरिक्स के सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने गलत साबित करते हुए पहले ही ओवर में 12 रन बटोरे. हालांकि स्वास्तिक (18) अपना जादू अधिक देर तक नहीं दिखा सके और बॉबी यादव ने उन्हें कीर्तिवर्धन के हाथों कैच कराया.

Also Read: यूपी छात्रवृत्ति घोटाला: पैरा क्रिकेटर ने खोले कई राज, 161 कॉलेजों को नोटिस जारी करने की तैयारी में ईडी
शोएब ने ऋतुराज के साथ मिलकर स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया

इसके बाद तो काशी के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे मेरठ के एक के बाद एक तीन विकेट गिरे. इसमें 27 रन पर पहले बॉबी ने माधव कौशिक (0) को अंकुर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. तो मेरठ का 27 रन पर ही तीसरा विकेट अटल बिहारी ने उवेश अहमद (9) को एलबीडब्लू कर लिया. वहीं, चौथा विकेट मेरठ का 32 रन पर रिंकू सिंह (4) का गिरा, उन्हें बॉबी यादव ने बोल्ड किया.फिर शोएब ने ऋतुराज के साथ मिलकर टीम को 50 रन के पार पहुंचाया.

ऋतुराज ने 36 गेंदों में परा किए 50 रन

64 रन पर शोएब सिद्दीकी (10) का कैच कीर्तिवर्धन ने प्रिंस की गेंद पर पकड़ा. इसके बाद ऋतुराज शर्मा व दिव्यांश जोशी ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरु किया. ऋतुराज ने 36 गेंदों पर 4 चौकों व 2 छक्कों के दम पर 50 रन पूरे किए. दोनों ने मेरठ के स्कोर को 100 रन के पार किया.खतरनाक हो रही इस जोड़ी को अटल बिहारी राय ने ऋतुराज (53) को बॉबी के हाथों कैच कराकर तोड़ा. तो अगली गेंद पर अटल ने यश गर्ग (0) को शिवा के हाथों बाउंड्री पर कैच कराकर सातवां विकेट लिया.फिर 141 रन पर दिव्यांश जोशी (40) का कैच आर सिंहवाल ने मो.शारिम की गेंद पर पकड़ा. इस प्रकार से मेरठ मेवरिक्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए.

करन-शिवा ने 5 ओवर में स्कोर 50 रन पर पहुंचाया

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज कप्तान करन शर्मा व ​शिवा सिंह ने मिलकर टीम का स्कोर 5 ओवर में 50 रन पर पहुंचाया. काशी को पहला झटका ​शिवा सिंह (30) का लगा, उनका कैच दिव्यांश ने कार्तिक त्यागी की गेंद पर पकड़ा.इसकी अगली गेंद पर कार्तिक त्यागी ने प्रियांशु यादव (0) को एलबीडब्लू कर चलता किया.फिर मैदान पर आए प्रिंस यादव ने करन शर्मा के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया. करन शर्मा ने काशी के गेंदबाजों की गेंदों को चौकों में तब्दील करते हुए 42 गेंद पर 8 चौकों की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया.

153 रन बनाकर 7 विकेट से जीत

दोनों ने मिलकर काशी को 13.4 ओवर में 100 रन के पार पहुुंचाया.इस खतरनाक जोड़ी को पूर्णांक त्यागी ने करन शर्मा (76) को रिंकू के हाथों कैच कराकर तीसरा विकेट चटकाया.दोनों के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई. फिर प्रिंस यादव व अंकुर मलिक के साथ मिलकर काशी रुद्रास को 19.1 ओवर में 153 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दिलायी. जीत का चौका प्रिंस यादव ने लगाया.

Exit mobile version