14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP 20 League Final: मेरठ मेवरिक्स-काशी रुद्रास के बीच खिताबी मुकाबला आज, रिंकू सिंह दिखा पाएंगे धमाल?

UP 20 League Final: मेरठ ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को 51 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई है. मेरठ के स्वास्तिक चिकारा, खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह, कप्तान माधव कौशिक फॉर्म में चल रहे हैं, जो कभी भी उलटफेर करने में सक्षम हैं.

UPT20 Final Match: आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रही यूपी टी 20 लीग (UPT20 League) के खिताबी मुकाबले पर आज सभी की नजरें टिकी हुई हैं. चैंपियन के लिए मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) और काशी रुद्रास (kashi Rudras) के बीच कुछ घंटे बाद शाम 7:30 बजे से भिड़ंत होगी.

यूपी टी-20 लीग मैचों में तीसरे स्थान पर रही काशी ने सबसे मजबूत कही जाने वाली टीम नोएडा सुपर किंग्स को सेमीफाइनल में 26 रन से हराकर फाइनल में मजबूत दावेदारी के साथ प्रवेश किया. काशी रुद्रास के कप्तान करन शर्मा ने लीग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के चलते ऑरेंज कैप हासिल किया है, वहीं सबसे अधिक विकेट लेकर अटल बिहारी राय पर्पल कैप अपने पास सुरक्षित रखी है.

वहीं, मेरठ ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को 51 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई है. मेरठ के स्वास्तिक चिकारा, खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह, कप्तान माधव कौशिक फॉर्म में चल रहे हैं, जो कभी भी उलटफेर करने में सक्षम हैं. यश गर्ग मेरठ गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में छह विकेट लेकर कार्तिक त्यागी भी फाइनल में आग उगलने को तैयार दिखेंगे.

पर्पल व ऑरेंज कैप पर काशी रुद्रास काबिज

यूपी टी-20 लीग के फाइनल में जगह बना चुकी काशी रुद्रास के खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. काशी टीम के कप्तान करन शर्मा ने सेमीफाइनल में नोएडा के खिलाफ नाबाद 105 रन की शतकीय पारी लगाकर 553 रन पूरा करते हुए ऑरेंज कैप पहनने का गौरव हासिल किया. लीग में सर्वाधिक तीन शतक लगाने वाले मेरठ मेवरिक्स के स्वास्तिक चिकारा अब 476 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. लखनऊ फॉल्कंस के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चिकारा सिर्फ 20 रन बना सके.

वहीं, तीसरे स्थान पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी कानपुर सुपरस्टार्स टीम के समीर रिजवी हैं, जिन्होंने 455 रन बनाए हैं.लीग में गेंदबाजों के प्रदर्शन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भी काशी के अटल बिहारी राय काफी आगे हैं.

अटल पर्पल कैप के हकदार

सेमीफाइनल में सिर्फ एक विकेट लेने के बावजूद अटल 22 विकेट के साथ पर्पल कैप के हकदार बने हुए हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर मेरठ के यश गर्ग हैं, जिन्हें 15 विकेट मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें