UP Cricket T20 League: ग्रीन पार्क में एक बार ही फ्लड लाइट में मिलेगा अभ्यास का मौका, प्रतिदिन होंगे दो मैच

यूपी टी-20 लीग लीग की प्रत्येक टीम को केवल एक बार ही फ्लड लाइट में अभ्यास करने का मौका मिलेगा. यूपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि 25 से 28 अगस्त तक टीमों का अभ्यास सत्र रखा गया है. फ्लड लाइट में प्रतिदिन दो सेशन रखे गए हैं, जिसमें केवल दो ही टीमें अभ्यास कर सकेंगी.

By Sanjay Singh | August 23, 2023 3:32 PM

Uttar Pradesh T20 League 2023: उत्तर प्रदेश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPl) की तर्ज पर पहली बार होने जा रही यूपी टी-20 लीग में स्टेडियम को लेकर बना असमंजस लंबी जद्दोजहद के बाद खत्म हो गया है. यूपी T20 लीग का आयोजन अब कापुर के ग्रीन पार्क में ही किया जाएगा.

यूपीसीए तैयारियों में जुटा

खेल विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) को भेजे गए 10.31 करोड़ रुपए के पत्र पर खेल सचिव सुहास एलवाई से चर्चा की गई. इस पर खेल सचिव ने बेहतर ढंग से कानपुर में ही लीग कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद यूपीसीए यूपी टी-20 लीग की तैयारियों में जुट गया है. यूपी टी-20 लीग 30 अगस्त से ग्रीन पार्क में होनी प्रस्तावित है. 33 मैच कराने को लेकर खेल विभाग ने यूपीसीए से 10.31 करोड़ रुपए की मांग की थी. इस पर यूपीसीए लीग को लखनऊ या नोएडा शिफ्ट करने पर विचार कर रहा था.

25 अगस्त को कानपुर आएंगे खिलाड़ी

प्रदेश में पहली बार ग्रीनपार्क में 30 अगस्त से यूपी टी-20 लीग मैच होगा. यूपी टी-20 के लिए सभी छह टीमों के खिलाड़ी 25 अगस्त को कानपुर आकर टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट जाएंगे. लीग में प्रत्येक दिन दो मैच होने हैं, जिसमें पहला दोपहर 3.30 बजे से तथा दूसरा सायं 7.30 बजे से खेला जाएगा.

Also Read: आजम खां को हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत, वॉयस सैंपल देने पर लगाई रोक, जानें क्या है मामला

मुकाबलों के लिए जहां पांच विकेट तैयार कर दिए गए हैं वहीं अभ्यास के लिए दोनों छोर पर दो-दो विकेट बनाए गए हैं. चूंकि प्रतियोगिता के लिए दिन कम बचे हैं. इसलिए सभी टीमों को मैदान में अभ्यास के लिए बराबरी का मौका दिया जाएगा.

फ्लड लाइट में खिलाड़ी करेंगे अभ्यास

यूपी टी-20 लीग लीग की प्रत्येक टीम को केवल एक बार ही फ्लड लाइट में अभ्यास करने का मौका मिलेगा. यूपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि 25 से 28 अगस्त तक टीमों का अभ्यास सत्र रखा गया है. फ्लड लाइट में प्रतिदिन दो सेशन रखे गए हैं, जिसमें केवल दो ही टीमें अभ्यास कर सकेंगी. हालांकि अन्य टीमें दिन में जरूर यहां अभ्यास कर सकती हैं.

कम पाई गई थी फ्लड लाइट की रोशनी

यूपी टी-20 लीग को लेकर पिछले दिनों प्रसार टीम ने ग्रीन पार्क का निरीक्षण किया था. इस दौरान यहां लगी फ्लड लाइट की रोशनी कम पाई गई थी. जिसे सही करने का काम अब शुरू किया जा रहा है. गौरतलब है कि दिन-रात्रि मुकाबलों में मैदान पर कम से कम 2500 लक्स की रोशनी होनी चाहिए, लेकिन यहां 2300 लक्स ही निकली थी. फ्लड लाइटों के खराब बल्बों को बदलने के अलावा स्टेडियम की गैलरी में भी हाई फ्लाक्स लगाए जाएंगे.

यूपी टी20 लीग के पहले संस्करण में खेलेंगी छह टीमें

यूपी टी20 लीग के पहले संस्करण में कुल छह टीमें खेलेंगी. खास बात है कि ये टीमें उत्तर प्रदेश के छह शहरों के नाम पर बनाई गई हैं. इस तरह ये लीग उत्तर प्रदेश के शहरों का भी प्रमोशन करती नजर आएगी.

टीमों की सूची

  • लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)- प्रियम गर्ग, यश दयाल (मार्की प्लेयर), अनंजय सूर्यवंशी, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, आराध्य यादव, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्यप्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज.

  • काशी रुद्रांश Kashi Rudransh)- करन शर्मा, शिवम मावी (मार्की प्लेयर), प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, अर्नव बालियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिवन सिंह बिसेन, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह.

  • कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars)- अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत (मार्की प्लेयर), समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारावत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना.

  • गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)- ध्रुव चंद्र जुरैल, मोहसिन खान (मार्की प्लेयर), समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशवर्धन सिंह, विजय कुमार, करन चौधरी, अंकित चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यांश चतुुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अंशुमान पांडेय, अंकित राठी, रिशव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता.

  • नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)- नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार (मार्की प्लेयर), सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवन महारोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंद्र प्रताप, तरुण.

  • मेरठ मावेरिक्स (Meerut Mavericks)- रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी (मार्की प्लेयर), दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुनाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पुरनांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवेश अहमद, रितुराज शर्मा, आकाश सैन, योगेंद्र धूलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव.

17 अगस्त को हुई थी नीलामी

टीमों के लिए 17 अगस्त को नीलामी हुई थी. कानपुर सुपरस्टार के लिए विमल ग्रुप ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी. इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग का ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना को बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version