UP T20 League: ग्रीन पार्क में आज कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपरकिंग्स होंगे आमने-सामने, जानें रूट डायवर्जन

कानपुर के ग्रीन पार्क में यूपी टी-20 क्रिकेट मैचों के दौरान पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी. ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. बहुस्तरीय घेरे में 2000 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों का सुरक्षा घेरा रहेगा. दर्शकों की सुरक्षा के लिए दीर्घाओं में भी पुलिस तैनात रहेगी.

By Sanjay Singh | August 30, 2023 10:42 AM
an image

UP T20 League Schedule: उत्तर प्रदेश में पहली बार होने जा रही यूपी टी-20 लीग का आगाज बुधवार को मेजबान कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars) और नोएडा सुपरकिंग्स (Noida Super Kings) की टीमों की भिड़ंत से होगा.

कानपुर (Kanpur)के ग्रीन पार्क (Green Park) में आयोजित इस लीग के पहले ही मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आईपीएल में अपनी धाक जमा चुके नितीश राणा और अंकित राजपूत का रोमांचक खेल शहरवासियों को देखने को मिलेगा. यूपी लीग में प्रत्येक टीम अन्य सभी टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों के मध्य सेमीफाइनल 15 सितम्बर और फाइनल 16 सितम्बर को होगा.

आईपीएल की तर्ज में पहली बार आज से UP T20 लीग का आगाज ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहा है. इसको देखते हुए यातायात विभाग ने शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया है. मैच के दौरान 30 अगस्त से 16 सितंबर तक यातायात डायवर्ट रहेगा. पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी. दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा.

Also Read: Train Cancelled: बरेली से गुजरने वाली 12 ट्रेन रक्षाबंधन पर कैंसिल, बदले रूट से चलेगी सप्तक्रांति एक्सप्रेस
यह रहेगा रुट में बदलाव

  • कंपनीबाग से आने वाले वाहन मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से बायें मुड़कर एमजी कॉलेज चौराहा से डीएवी तिराहा से दाहिने मुड़कर वीआईपी रोड पर जाएंगे. लट्ठा कोठी तिराहा से बाएं मुड़कर महिला थाना सरसैया घाट होते हुए जाएंगे.

  • मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दाहिने जाने वाले वाहन सिलवर्टन चौराहा से एमजी कालेज चौराहा से मधुवन तिराहा से पुलिस ऑफिस होते हुए चेतना चौराहा से व्यायामशाला तिराहा से जा सकेंगे. सिलवर्टन चौराहा से एमजी कॉलेज चौराहा से दाहिने मुड़कर म्योरमिल तिराहा से बाएं मुड़कर भार्गव हॉस्पिटल जाएंगे.

  • फूलबाग से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे.वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से बाएं मुड़कर कोतवाली चौराहा से दाहिने मुड़कर सद्भावना चौराहा से दाहिने मुड़कर परेड या कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर जा सकेंगे.

  • भगवत दास घाट तिराहा या एडीजी जोन के आवास सड़क से वाले वाहन सरसैया घाट चौराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे.

यहां होगी पार्किंग

फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन

  • डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम, जेएनके स्कूल ग्राउंड चेतना चौराहा के पास.

मूलगंज या परेड से आने वाले वाहन

  • एमजी कॉलेज के पास खाली स्थान, नगर निगम इण्टर कालेज एमजी कॉलेज चौराहा के पास.

कंपनी बाग से आने वाहन

  • मैकरॉबर्ट्सगंज अस्पताल ग्राउण्ड, आनन्देश्वर मंदिर गेट के दोनों ओर टैफ्को तिराहा के पास, रैन बसेरा के सामने ग्राउंड, जीआईसी कॉलेज ग्राउंड, लाल इमली चौराहा के पास.

पास धारक वाहन

  • गेट नंबर-1 (ए) और गेट नंबर 11(ए) से प्रवेश कर फुटबाल ग्राउंड पर खड़े होंगे.

वीआईपी पास वाले वाहन

  • गेट नंबर 10(बी) से प्रवेश कर अन्दर पार्क करेंगे.

ड्रोन से होगी मैच की निगरानी

ग्रीनपार्क में यूपी टी-20 क्रिकेट मैचों के दौरान पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी. ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. बहुस्तरीय घेरे में 2000 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों का सुरक्षा घेरा रहेगा. दर्शकों की सुरक्षा के लिए दीर्घाओं में भी पुलिस तैनात रहेगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी. ड्रोन कैमरे से स्टेडियम के आसपास निगरानी की जाएगी.

यूपी लीग के लिए मैच रेफरी व अंपायर तैनात

यूपी लीग मैचों के सफल संचालन का दायित्व बीसीसीआई के मैच रेफरी, अंपायर और स्कोररों पर होगा. आईपीएल की तर्ज पर हो रहे इस टूर्नामेंट में भी प्रत्येक मैच में मैच रेफरी के अलावा चार अंपायर व चार स्कोरर होंगे. मैच में डीआरएस रिव्यु भी लिया जा सकेगा.

यह होंगे मैच रेफरी

सुनील चतुर्वेदी (मुंबई), रोहित प्रकाश (प्रयागराज) एवं परविंदर सिंह (मेरठ) की देखरेख में होगी. बीसीसीआई अंपायर अनुराग राठौर, यूपीसीए के स्टेट पैनल अंपायर एपी सिंह (कानपुर), विजय शर्मा (लखनऊ), सतीश पांडेय (कानपुर), रवि कौशिक (मुजफ्फरनगर), संतोष सिंह (लखनऊ), मोहम्मद आदिल (कानपुर) व रोहित यादव (लखनऊ) अंपायरिंग का दायित्व निभाएंगे जबकि बीसीसीआई पैनल के सभी अंतरराष्ट्रीय स्कोरर एसपी सिंह (लखनऊ), अखिलेश त्रिपाठी (प्रयागराज), रामजी तिवारी (कानपुर) व विकास पांडेय (लखनऊ) स्कोरिंग करेंगे.

मैच का होगा शेड्यूल

  • 30 अगस्त कानपुर बनाम नोएडा 7.30 बजे

  • 31 अगस्त गोरखपुर बनाम लखनऊ 3.30 बजे

  • 31 अगस्त काशी बनाम मेरठ 7.30 बजे

  • 1 सितम्बर गोरखपुर बनाम नोएडा 7.30 बजे

  • 2 सितम्बर लखनऊ बनाम नोएडा 3.30 बजे

  • 2 सितम्बर कानपुर बनाम काशी 7.30 बजे

  • 3 सितम्बर मेरठ बनाम गोरखपुर 3.30 बजे

  • 3 सितम्बर कानपुर बनाम लखनऊ 7.30 बजे

  • 4 सितम्बर कानपुर बनाम गोरखपुर 3.30 बजे

  • 4 सितम्बर काशी बनाम लखनऊ 7.30 बजे

  • 5 सितम्बर नोएडा बनाम मेरठ 3.30 बजे

  • 5 सितम्बर काशी बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

  • 6 सितम्बर नोएडा बनाम काशी 3.30 बजे

  • 6 सितम्बर लखनऊ बनाम मेरठ 7.30 बजे

  • 7 सितम्बर नोएडा बनाम कानपुर 3.30 बजे

  • 7 सितम्बर लखनऊ बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

  • 8 सितम्बर मेरठ बनाम कानपुर 3.30 बजे

  • 8 सितम्बर नोएडा बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

  • 9 सितम्बर मेरठ बनाम काशी 3.30 बजे

  • 9 सितम्बर लखनऊ बनाम कानपुर 7.30 बजे

  • 10 सितम्बर नोएडा बनाम लखनऊ 3.30 बजे

  • 10 सितम्बर मेरठ बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

  • 11 सितम्बर कानपुर बनाम काशी 3.30 बजे

  • 11 सितम्बर मेरठ बनाम नोएडा 7.30 बजे

  • 12 सितम्बर लखनऊ बनाम काशी 3.30 बजे

  • 12 सितम्बर कानपुर बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

  • 13 सितम्बर गोरखपुर बनाम काशी 3.30 बजे

  • 13 सितम्बर मेरठ बनाम लखनऊ 7.30 बजे

  • 14 सितम्बर काशी बनाम नोएडा 7.30 बजे

  • 15 सितम्बर सेमीफाइनल 3.30 बजे

  • 15 सितम्बर सेमीफाइनल 7.30 बजे

  • 16 सितम्बर फाइनल 7.30 बजे

टीमों की सूची

  • लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)- प्रियम गर्ग, यश दयाल (मार्की प्लेयर), अनंजय सूर्यवंशी, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, आराध्य यादव, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्यप्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज.

  • काशी रुद्रांश Kashi Rudransh)- करन शर्मा, शिवम मावी (मार्की प्लेयर), प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, अर्नव बालियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिवन सिंह बिसेन, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह.

  • कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars)- अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत (मार्की प्लेयर), समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारावत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना.

  • गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)- ध्रुव चंद्र जुरैल, मोहसिन खान (मार्की प्लेयर), समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशवर्धन सिंह, विजय कुमार, करन चौधरी, अंकित चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यांश चतुुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अंशुमान पांडेय, अंकित राठी, रिशव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता.

  • नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)- नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार (मार्की प्लेयर), सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवन महारोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंद्र प्रताप, तरुण.

  • मेरठ मावेरिक्स (Meerut Mavericks)- रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी (मार्की प्लेयर), दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुनाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पुरनांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवेश अहमद, रितुराज शर्मा, आकाश सैन, योगेंद्र धूलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव.

Exit mobile version