14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T20: नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत की दर्ज, नमन तिवारी बने मैन ऑफ द मैच

UP T20: बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा कर नोएडा को 183 का टारगेट दिया.जवाब में उतरी नोएडा की टीम ने 20 वे ओवर की आखिरी गेंद में प्रशांतवीर ने चौका जड़कर मैच अपने नाम कर लिया.

Kanpur: ग्रीन पार्क में चल रही यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) के दसवें दिन दूसरा मुकाबला गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) और नोएडा सुपरकिंग्स (Noida Super Kings) के बीच में खेला गया. नोएडा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया.बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा कर नोएडा को 183 का टारगेट दिया. जवाब में उतरी नोएडा की टीम ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद में प्रशांतवीर (Prashant Veer) ने चौका जड़कर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं मैन ऑफ द मैच नमन तिवारी (Naman Tiwari)को मिला.

गोरखपुर ने 182 रन का खड़ा किया स्कोर

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर लायंस की टीम को पहला झटका 9वें ओवर में सौरभ कुमार की गेंद पर बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (44) के रूप में लगा. वहीं,16वें ओवर में नमन तिवारी की गेंद पर सिद्धार्थ सरवन यादव (19) ने अलमास शौकत को कैच दे दिया. 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने समीर चौधरी (1) को बोल्ड कर दिया.

18वें ओवर में नमन तिवारी की गेंद पर ध्रुव जुरेल (85) ने अलमास को कैच दे दिया. उसी ओवर की चौथी गेंद पर शिवम शर्मा बिना खाता खोले नितीश राणा को कैच देकर पवेलियन लौट गए अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ राय (11) रन बनाकर आउट गए. गोरखपुर ने 182 रन पर अपनी पारी को समाप्त कर लिया.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में मानसून के मेहरबान होने से बदला मौसम, अगले 48 घंटे में यहां भारी बारिश के आसार
आखिरी गेंद में चौका लगाकर जीत की दर्ज

वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर की टीम को पहला झटका 11वें ओवर में अब्दुल रहमान की गेंद पर अल्मास शौकत (46) ने शिवम शर्मा को कैच दे दिया.13वें ओवर में अब्दुल रहमान ने समर्थ सिंह (50) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया. नोएडा का तीसरा विकेट नितीश राणा के रूप में गिरा. 16वें ओवर में विजय कुमार की गेंद पर नितीश राणा (14) ने यशोवर्धन यादव को कैच दे दिया.आदित्य शर्मा ने नाबाद 46 व प्रशांत वीर ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली.नोएडा ने यह मुकाबला आखिरी गेंद में जीत लिया. जब टीम को अंतिम गेंद पर दो रनों की जरूरत थी तब बल्लेबाज प्रशांत वीर ने चौका मारकर मैच 7 विकेट से जीता दिया.नोएडा ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए.

गोरखपुर का खराब प्रदर्शन

यूपी टी 20 लीग के पहले सीजन में ही गोरखपुर लायंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और छह मैचों के बाद वह सिर्फ एक बार जीत हासिल कर सका है. उनकी एकमात्र जीत मेरठ के खिलाफ हुई. लीग चरण में केवल चार मैच बचे हैं. ऐसे में गोरखपुर लांयस के खिलाड़ी बाकी मुकाबलों में जीत हासिल करके बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में लगे हैं.

मेरठ मेवरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार को चार रनों से हराया

इससे पहले ग्रीन पार्क में यूपी टी20 लीग के दसवें दिन शुक्रवार को पहला मुकाबला मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेला गया. कानपुर ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि मैच शुरू होते ही बारिश ने दखल दे दिया. जिसके कारण मैच 1 घंटे 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ.

दो बार ओवर में कटौती

मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी ने मैच को 11- 11 ओवर का कर दिया. इसमें मेरठ ने दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए. मैच शुरू होने के बाद बारिश बीच में ही फिर से शुरू हो गई. इस कारण मैच दोबारा शाम 5:30 बजे शुरू हुआ. जिसे 6-6 ओवर में तब्दील कर दिया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने 6 ओवर में 78 रन बनाकर कानपुर को 79 रन का टारगेट दिया. जवाब में उतरी कानपुर की टीम ने छह ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच यश गर्ग को मिला.

मैच का शेड्यूल

● 9 सितम्बर मेरठ बनाम काशी 3.30 बजे

● 9 सितम्बर लखनऊ बनाम कानपुर 7.30 बजे

● 10 सितम्बर नोएडा बनाम लखनऊ 3.30 बजे

● 10 सितम्बर मेरठ बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

● 11 सितम्बर कानपुर बनाम काशी 3.30 बजे

● 11 सितम्बर मेरठ बनाम नोएडा 7.30 बजे

● 12 सितम्बर लखनऊ बनाम काशी 3.30 बजे

● 12 सितम्बर कानपुर बनाम गोरखपुर 7.30 बजे

● 13 सितम्बर गोरखपुर बनाम काशी 3.30 बजे

● 13 सितम्बर मेरठ बनाम लखनऊ 7.30 बजे

● 14 सितम्बर काशी बनाम नोएडा 7.30 बजे

● 15 सितम्बर सेमीफाइनल 3.30 बजे

● 15 सितम्बर सेमीफाइनल 7.30 बजे

● 16 सितम्बर फाइनल 7.30 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें