WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का आखिरी लीग मैच फिनिश, जानें टीम इंडिया का सफर कहां तक चला 

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का आखिरी टेस्ट मैच समाप्त हो गया. इस मैच में ओशीनियाई टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. अब फाइनल मैच तक के लिए प्वाइंट्स टेबल लॉक हो गया है. जानिए टीम इंडिया का सफर कहां तक चला.

By Anant Narayan Shukla | February 9, 2025 3:45 PM

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने 2023-2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के ग्रुप चरण की आखिरी सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. पहली पारी में 157 रन से पिछड़ने के बाद, श्रीलंका पारी की हार से बचने में सफल रहा, तीसरे दिन का खेल में एक समय पर लगा कि श्रीलंका 150 रन के अंदर ही सिमट जाएगा, लेकिन उसी समय एंजेलो मैथ्यूज (76) और कुसल मेंडिस (50) ने पारी को संभाला, जिसकी बदौलत लंका ने 231 रन पर अपनी पारी समाप्त की. 75 रनों का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (20) का विकेट खोकर हासिल कर लिया. 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया 14 साल बाद श्रीलंका में कोई सीरीज जीता है. उन्होंने वार्न-मुरलीधरन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के बाद WTC फाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं.

भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका था. भारत की हार के बाद संभावनाएं पहले ही समाप्त हो चुकी थीं. अब 2023-25 के WTC का आखिरी मैच भी हो गया है. इस जीत के बाद हालांकि 2023-2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में रैंक के हिसाब से कोई बदलाव नहीं हुआ है. बशर्ते ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी जरूर 65.74 से बढ़कर 67.54 हो गया. वे दूसरे स्थान पर काबिज हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका 69.44 पीसीटी के साथ टॉप पर हैं. भारत इस लिस्ट में 50 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है तो वहीं श्रीलंका अपने पीसीटी 41.67 से 38.46 तक गिरने के बावजूद छठे स्थान पर बरकरार है.

दक्षिण अफ्रीका ने WTC 2023-25 के साइकल में 12 टेस्ट मैचों में से 8 जीते, 1 ड्रॉ खेला और 3 हारे, बिना किसी पेनल्टी अंक के 69.44 पीसीटी हासिल किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 19 टेस्ट में 13 जीत, 2 ड्रॉ और 4 हार के साथ 10 पेनल्टी अंक झेलते हुए 67.54 पीसीटी दर्ज किया. जबकि तीसरे स्थान पर काबिज भारत ने 19 टेस्ट में 9 जीत, 2 ड्रॉ और 8 हार के साथ 2 पेनल्टी अंकों सहित 50.00 पीसीटी प्राप्त किया.

WTC 2023-25 की अंतिम सूची

टीमटेस्टजीतेड्राहारेपीसीटी
दक्षिण अफ्रीका1281369.44
ऑस्ट्रेलिया19132467.54
भारत1992850.00
न्यूजीलैंड1470748.21
इंग्लैंड221111043.18
श्रीलंका1350838.46
बांग्लादेश1240831.25
वेस्टइंडीज1332828.21
पाकिस्तान1450927.98

2023 में भारत को हराकर चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया फिर एकबार खिताब के लिए उतरेगा. इस बार उसका मुकाबला लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस फाइनल मैच को 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा. फाइनल मैच के बाद 2023-25 का चक्र समाप्त हो जाएगा और फिर इस फाइनल मैच के बाद ही भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. इस शृंखला का पहला मैच 22 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा.

क्रिकेट के लिए छोड़ दी अपनी शादी, दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने गजब ही कर दिया

ICC विश्वकप लीग में अनोखा ट्विस्ट, मैदान नहीं सड़कों पर फंसी टीमें, ट्रैफिक से क्रिकेट में चक्का जाम

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

टेस्ट मैचदिनांकस्थानसमय (IST)
पहला टेस्ट20 जून (शुक्र) – 24 जून (मंगल)हेडिंग्ले, लीड्स3:30 PM
दूसरा टेस्ट02 जुलाई (बुध) – 06 जुलाई (रवि)एजबेस्टन, बर्मिंघम3:30 PM
तीसरा टेस्ट10 जुलाई (गुरु) – 14 जुलाई (सोम)लॉर्ड्स, लंदन3:30 PM
चौथा टेस्ट23 जुलाई (बुध) – 27 जुलाई (रवि)एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर3:30 PM
पांचवां टेस्ट31 जुलाई (गुरु) – 04 अगस्त (सोम)केनिंग्टन ओवल, लंदन3:30 PM

वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू में ही रचा इतिहास, हासिल किया ये अद्भुत मुकाम

भारतीय मूल के Rachin Ravindra पाकिस्तान में हुए लहूलुहान, मैदान पर खर्च हुए सात अरब रुपये और 480 एलईडी व्यर्थ, सोशल मीडिया पर बवाल

Next Article

Exit mobile version