भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान गुम हो गया उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट सोने का iPhone, मांगी मदद
भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला ने अपना आई फोन गुम कर दिया. उन्होंने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने बताया के उनको फोन 24 कैरेट सोने का था. उर्वशी ने इसकी शिकायत पुलिस में भी कर दी है और उसकी कॉपी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
फिल्म अदाकारा उर्वशी रौतेला उन कई सेलेब्स में से एक थीं, जिन्होंने विश्व कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मैच देखा. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर टिकटों के साथ-साथ स्टेडियम के दृश्य की झलक भी दिखाई. भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में सात विकेट से हराया. वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर यह आठवीं जीत है. इस जीत के बाद जहां पूरा देश खुशियां मना रहा था, वहीं उर्वशी रौतेला अपने आईफोन गुम हो जाने के गम में डूबी थीं. रौतेला ने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर दी और लोगों से फोन खोजने में मदद भी मांगी.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
उर्वशी रौतेला ने अपनी फोन खो जाने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी है. उन्होंने शिकायत की काफी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. भारत पाकिस्तान मैच के एक दिन बाद 15 अक्टूबर को उर्वशी ने एक पोस्ट डाला, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना 24 कैरेट असली सोने का आईफोन खो दिया है. उन्होंने इसे ढूंढने के लिए मदद का अनुरोध किया. इस पर अहमदाबाद पुलिस प्रतिक्रिया दी और फोन का डिटेल्स मांगा.
Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने आए अमेरिकी यूट्यूबर ishowspeed हुए रोहित शर्मा के कायल
रौतेला ने सोशल मीडिया पर लिखी यह बात
उर्वशी रौतेला ने पोस्ट में लिखा, ‘अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेरा 24 कैरेट असली सोने का फोन खो गया! अगर किसी को यह मिले तो कृपया मदद करें. यथाशीघ्र मुझसे संपर्क करें! किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करें जो मदद कर सके. उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘हेट स्टोरी 4’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके बाद वह ‘स्कंद’, ‘दिल है ग्रे’ और ‘ब्लैक रोज’ में नजर आएंगी.
📱 Lost my 24 carat real gold i phone at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad! 🏟️ If anyone comes across it, please help. Contact me ASAP! 🙏 #LostPhone #AhmedabadStadium #HelpNeeded #indvspak@modistadium @ahmedabadpolice
Tag someone who can help— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) October 15, 2023
📱 Lost my 24 carat real gold i phone at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad! 🏟️ If anyone comes across it, please help. Contact me ASAP! 🙏 #LostPhone #AhmedabadStadium #HelpNeeded #indvspak@modistadium @ahmedabadpolice
Tag someone who can help pic.twitter.com/2OsrSwBuba— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) October 15, 2023
आठवीं बार वर्ल्ड कप में भारत से हारा पाकिस्तान
भारत ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों के बीच पाकिस्तान को सात विकेट से बुरी तरह रौंद दिया. भारतीय टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर पाकिस्तान को मैच में कहीं टिकने ही नहीं दिया. तेज गेंदबाजी तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. स्पिनरों कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी दो-दो विकेट लेकर योगदान दिया, जिससे पाकिस्तान 42.5 ओवर में 191 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया.
केवल बाबर आजम बना सके अर्धशतक
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंदों में 49 रन बनाए. पाकिस्तान दो विकेट पर 155 रन पर था, लेकिन विकेट की झड़ी लग गई और पूरी टीम 191 रन पर ढेर हो गई. इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान के बाद के आठ विकेट 36 रनों पर ही गिर गए. भारत के लिए बचा हुआ काम रोहित शर्मा ने किया. उन्होंने 63 गेंद पर 86 रनों की पारी खेली. उन्होंने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को धो डाला.