उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से मांगी माफी, हाथ जोड़कर कहा – I am sorry, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच रहा विवाद लगता है अब थम जायेगा. उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में पंत से माफी मांग ली है. इसके बाद अब तक पंत का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. रौतेला ने हाथ जोड़कर पंत से माफी मांगी और कहा कि सीधी बात नो बकवास.
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक नये इंटरव्यू में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से माफी मांगी है. उर्वशी रौतेला आज कल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर भी शुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले उर्वशी ने पंत को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी कि सोशल मीडिया पर बवाल मजा हुआ था. उन्होंने पंत को ‘छोटू भइया’ कहा था.
उर्वशी रौतेला ने पंत को कहा था छोटू भइया
उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट में कहा था कि छोटू भइया को बैट बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं जो डार्लिंग बच्चे के लिए बदनाम हो जाऊं. उन्होंने आगे लिखा था रक्षाबंधन मुबारक हो. इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने उनको काफी ट्रोल किया था. लेकिन अब रौतेला ने हाथ जोड़कर ऋषभ पंत से माफी मांग ली है. वह भी यह कहते हुए कि सीधी बात नो बकवास.
Also Read: IND vs PAK: भारत-पाक मैच देखने पहुंची उर्वशी रौतेला का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- ऋषभ पंत को देखने…
पंत का नहीं आया कोई रिएक्शन
दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी थी. अब जब उर्वशी ने माफी मांग ली है तो देखना दिलचस्प होगा कि पंत इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं. दोनों के बीच पहले सोशल मीडिया पर बिना नाम लिये शब्दों का आदान प्रदान होता रहा है. मामला यहां से शुरू हुआ था कि उर्वशी ने एक बार बिना पंत का नाम लिये कहा था कि कोई उनको देखने के लिए 10 घंटे होटल की लॉबी में बैठा रहा था. तब पंत ने जवाब दिया था कि पीछा छोड़ दो बहन. फिर रौतेला ने पंत को छोटू भइया कहा था.
पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को पहचानने से किया इनकार
उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जब से बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी और युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की एक क्लिप साझा की है, इंटरनेट पर हलचल मच गयी है. दोनों के डेटिंग की फिर से अफवाहें थीं लेकिन 19 वर्षीय ने उसी के बारे में सभी संभावित अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उर्वशी कौन हैं. मैं सिर्फ अपने मैच पर फोकस कर रहा हूं. आमतौर पर लोग मुझे वीडियो भेजते हैं लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
Also Read: IND vs PAK: रवि शास्त्री, वसीम अकरम और गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के शॉट चयन पर उठाये सवाल