11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के खिलाफ दम घुटता था लेकिन अब हम उसे कभी भी हरा सकते हैं, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दी चेतावनी

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को इंतजार रहता है. हालांकि इस वैश्विक आयोजन में भारत ज्यादा सफल रहा है. लगातार 12 बार हार का सिलसिला 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने तोड़ा. उस समय पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया.

पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत से लगातार 12 मैच हारने के बाद आखिरकार 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के दौरान एक बड़ी जीत दर्ज की. उस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अपने दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाई. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ हाई-ऑक्टेन मुकाबले के लिए दबाव कभी भी चिंता का विषय नहीं था, लेकिन टीम आईसीसी प्रतियोगिताओं में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हमेशा हार जाती थी. उन्होंने मौजूदा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि वह कोई भी मुकाबला जीत सकते हैं.

वकार यूनिस न कही यह बात

वकार यूनिस ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा कि हमारे समय में, दबाव इतनी बड़ी चिंता का विषय नहीं था जितना कि अभी लगता है. आप जितना कम किसी टीम के खिलाफ खेलते हैं, वह भी एक बड़ी टीम के खिलाफ तो दबाव बहुत अधिक और तीन गुना होगा. खासकर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में दबाव हमेशा अधिक होता है. लेकिन शायद हमारे समय में, यह तुलनात्मक रूप से कम था क्योंकि हम अपने शुरुआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेलते थे. लेकिन फिर, विश्व कप में हम हार जाते थे. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ लगातार हार के कारण दम घुटता था. उन्होंने कहा इन दिनों खिलाड़ी दबाव को निश्चित रूप से बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं. ये मैच विजेता हैं. जिनका मैंने पहले उल्लेख किया था, वे हमें गेम जिताएंगे.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी
दबाव कई गुना ज्यादा होता है

महान तेज गेंदबाज को लगता है कि खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी अधिक दबाव में है क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों के कारण उन्हें अक्सर भारत में खेलने का मौका नहीं मिलता है. लेकिन, वकार ने स्वीकार किया कि बाबर की अगुवाई वाली टीम ने दबाव से निपटने में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने चार गेम-चेंजर्स के नाम भी बताए जो आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के लिए स्टार बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम ने हाल के दिनों में दबाव को बेहतर तरीके से संभाला है. मेरी राय में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहीं भी खेलते हैं, चाहे भारत में या पाकिस्तान में.

कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी जीता सकता है मैच

उन्होंने कहा कि अगर आपकी प्रक्रिया नियंत्रण में है और आप अपने कौशल और योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं तो आप दबाव को मैनेज कर सकते हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमारे पास कोई समस्या है. हमारे पास मैच विजेता हैं. हमारे पास ऐसे व्यक्ति हैं जो अकेले दम पर आपको मैच जिता सकते हैं. जिसमें खुद बाबर आजम भी शामिल हैं. शाहीन अफरीदी, फखर जमाल भी चमत्कार कर सकते हैं. वकार ने कहा, ‘मैंने इमाम को शानदार पारियां खेलते देखा है, इसलिए कुल मिलाकर, पाकिस्तान के पास निश्चित रूप से सभी संसाधन हैं, अब यह चीजों को एक साथ रखने और दबाव से निपटने की बात है.’

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान के कम नहीं हो रहे नखरे, वर्ल्ड कप के लिए ICC से कर डाली ये बड़ी मांग
एशिया कप में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ना है. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो भारत और पाकिस्तान एशिया कप में तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं. पाकिस्तान के काफी नखरे के बाद एशिया कप 2023 की मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान को दे दी गयी है. हालांकि ज्यादातर मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे. भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा. फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका में खेला जायेगा.

वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें