Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी इस साल लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. वे पहले 2025 आईपीएल नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. उसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा. फिर उन्हें अंडर-19 एशिया कप में भारत की टीम में शामिल किया गया, जहां वे भारतीय टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. अब वैभव ने लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
वैभव सूर्यवंशी को बिहार की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में जोड़ा है. मध्य प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने अपना डेब्यू मैच खेला. इस पदर्पण के साथ वैभव ने महारिकॉर्ड बना दिया है. वह भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वैभव सूर्यवंशी की उम्र इस समय 13 साल 269 दिन है. उन्होंने इस आयु में खेलकर महाराष्ट्र के अली अकबर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अली अकबर ने 1999-2000 सीजन में विदर्भ के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था. अली की उम्र उस समय 14 साल 51 दिन थी.
पदार्पण मैच में नहीं चले वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने महारिकॉर्ड तो बना दिया, लेकिन इस मैच में उनका बल्ला नहीं चला. लिस्ट ए पदार्पण मैच में वैभव दो गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक चौका जड़कर अपने इरादे जरूर बता दिए थे, लेकिन वैभव आर्यन आनंद पांडेय की गेंद पर हरप्रीत सिंह भाटिया के हाथों कैच आउट हो गए. इस मैच में उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा. बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 46.4 ओवर में 196 रन बनाए. जिसके जवाब में मध्य प्रदेश ने कप्तान रजत पाटीदार के 33 गेंद पर शानदार 55 रन की बदौलत 25.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया.
एशिया कप में किया था बेहतरीन प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी ने पिछले महीने समाप्त हुए अंडर 19 टी20 एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम के इस बैट्समैन ने ग्रुप स्टेज सहित सभी 5 मैचों में ओपनिंग की. यूएई के खिलाफ मैच में वैभव का बल्ला बोला और उन्होंने नाबाद 76 रन बनाए. सेमीफाइनल में भी वैभव ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 67 रन बनाए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया. इस मैच में तो वैभव ने एक ओवर में ही 3 छक्के जड़कर 31 रन बटोरे थे. कुल 5 मैचों में वैभव ने कुल 176 रन बनाए. जिस हिसाब से वैभव बड़ै मंच पर मैचों का अनुभव ले रहे हैं, जल्द ही परिप्कव होकर वे भारत की किसी बड़ी टीम में शामिल हो सकते हैं.