Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के लिए हम…, द्रविड़ ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बिहार के वैभव सूर्यवंशी रहे. वह 14 साल से भी कम उम्र के हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा. रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उनके टीम में शामिल होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने इस बार की आईपीएल नीलामी में तहलका मचा दिया. अपनी आयु और रकम को लेकर चर्चा हर क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर है. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा और वह आईपीएल करार पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. वैभव की उम्र मात्र 13 साल 245 दिन है. रॉयल्स में शामिल होने के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि आईपीएल 2025 के सत्र में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव रघुवंशी को निखरने के लिये अच्छा माहौल दे सकती है.
नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रूपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. राजस्थान ने उनकी बेस प्राइस से चार गुना अधिक की बोली लगाकर दिल्ली को पछाड़ा. बिहार के समस्तीपुर जिले के आठवीं कक्षा के छात्र सूर्यवंशी के लिए द्रविड़ ने आईपीएल द्वारा जारी वीडियो में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि उसमें अच्छा कौशल है और हमें लगा कि उसके विकास के लिये हम अच्छा माहौल दे सकते हैं. वह हमारे ट्रायल के लिये आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई.’’
घरेलू मैचों के साथ ट्रायल्स में भी किया प्रभावित
वैभव के पिता संजीव ने बताया कि उन्होंने वैभव को ट्रायल्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली और राजस्थान ने नागपुर में बुलाया था. दोनों जगह वैभव ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. उन्हें एक ओवर में 17 रन बनाने के लिए कहा गया था और वैभव ने तीन जोरदार छक्के मारे. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये युवा टेस्ट में शतक जमाया था. वह अंडर 19 में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. वैभव ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे. सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023-24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया तब उनकी आधिकारिक उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी. वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाये थे.
क्रिकेटर बनाने के लिए जमीन बेच दी
वैभव के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी 1 कट्ठा जमीन बेच कर घर के पिछले हिस्से में पिच तैयार की. उस पर नेट्स भी लगाया, लेकिन आजकल वह घर कम ही आ पाते हैं. वैभव ने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार 23 नवंबर को बिहार की टीम से टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया. सूर्यवंशी ने ओपनिंग करते हुए 6 गेंद में 13 रन बनाये. जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाये हैं.
देखें आईपीएल नीलामी के दौरान दिल्ली और राजस्थान के बीच बोली में कैसे बढ़ती गई रकम.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी? द्रविड़ की टीम ने 1.10 करोड़ में खरीदा