Vamika Birthday: विराट और अनुष्का ने बेटी वामिका पर छोड़ा है ये फैसला, अब तक बखूबी निभाया है वादा

Vamika Birthday: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका आज एक साल की हो गई. विराट-अनुष्का ने बेटी के लिए जो वादा किया था उसे बखूबी निभाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 11:41 AM

Vamika Birthday : भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे फेमस कपल में से एक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka-Virat Daughter Birthday) आज ही के दिन साल 2021 में पैलेंट्स बने थे. विराट कहोली और अनुष्का शर्मा की बेटी की जन्म 11 जनवरी को ही हुआ था. आज इनकी नन्ही परी को दुनिया में आए एक साल हो गया है. बेटी के जन्म के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक स्टेटमेंट जारी किया था. उन्होंने फैंस से जो वादा किया था उसे बखूबी निभाया है. आइए जानते हैं क्या था वो वादा.

अनुष्का औऱ विराट ने अपनी बेटी का नाम वामिका (Vamika) रखा हैं. फैंस वामिका की एक झलक देखने के लिए बेताब है, लेकिन विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखने का जो फैसला किया है. हाल ही में वामिका के नाम का मतलब विराट ने अपने फैंस के साथ शेयर की. विराट लिखते ने कहा था कि एक कपल के तौर पर हमने फैसला लिया है कि हम तब तक अपनी बेटी को नहीं दिखाएंगे, जब तक वह ये न समझ ले कि सोशल मीडिया क्या होता है और इसे लेकर वह अपने फैसले खुद ले सकें.


Also Read: Rahul Dravid B’day: द्रविड़ के विकेट के लिए जब तरसे पाकिस्तानी गेंदबाज, दीवार बनकर की 12 घंटे बल्लेबाजी

गौरतलब है कि बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए विराट कोहली ने फैन्स और मीडिया से कहा था कि इस दौरान हमें प्राइवेसी की जरूरत है. उन्होंने लिखा था, हम दोनों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्‍यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्‍का और हमारी बेटी, दोनों ही ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्‍य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्‍टर का अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी. स्‍नेह- विराट.’ वैसे देखा जाए तो कपल ने वामिका से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट शेयर कर रखी है. फिर चाहे वामिका के जन्म के बाद इनकी पहली फैमिली पिक्चर हो या जन्म के 6 महीने पूरे होने की खुशी में सेलिब्रेशन.

Next Article

Exit mobile version