चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, लिखा भावुक पोस्ट

Varun Aaron Retirement: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पिछले साल ही लाल गेंद वाले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लगातार चोट के कारण उनका 20 साल का करियर प्रभावित रहा.

By AmleshNandan Sinha | January 10, 2025 10:06 PM

Varun Aaron Retirement: भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखकर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. झारखंड से आने वाले आरोन ने 2010-11 के दौरान 153 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंद फेंककर अपनी तेज गति से नाम कमाया था. उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें 2011 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली इमर्जिंग प्लेयर्स की टीम में जगह मिली. उन्होंने पिछले साल ही लाल गेंद वाले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. एरोन ने भारत के लिए भारत के लिए नौ वनडे और इतने ही टेस्ट खेले हैं.

आरोन ने 20 साल के क्रिकेट करियर का किया अंत

अपने भावुक संदेश में वरुण आरोन ने लिखा, ‘पिछले 20 सालों से, मैं तेज गेंदबाजी के जोश में जीता, सांस लेता और कामयाब होता रहा हूं. आज, बहुत आभार के साथ मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं. तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है और भले ही मैं मैदान से बाहर निकल जाउं, लेकिन यह हमेशा मेरा जीवन का हिस्सा रहेगा.’

यह भी पढ़ें…

रवींद्र जडेजा का वनडे करियर खतरे में, गंभीर की नजरें 2027 वर्ल्ड कप तक बदलाव पर

चोट के कारण नहीं खेल पाए कई बड़े मुकाबले

वरुण ने आगे लिखा, ‘यह यात्रा ईश्वर, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों के बिना संभव नहीं होती. पिछले कुछ वर्षों में मुझे अपने करियर को खतरे में डालने वाली कई चोटों से उबरने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक सीमाओं को पार करना पड़ा. बार-बार वापसी करनी पड़ी. यह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियो, प्रशिक्षकों और कोचों के अथक समर्पण के कारण ही संभव हो सका.’

आरोन ने बीसीसीआई को कहा शुक्रिया

बोर्ड का आभार जताते हुए आरोन ने लिखा, ‘मैं बीसीसीआई, जेएससीए, रेड बुल, एसजी क्रिकेट और एमआरएफ टायर्स को भी अपने करियर के महत्वपूर्ण मोड़ पर उनके अमूल्य समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उस लक्ष्य को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे पूरी तरह से अपने में समाहित कर लिया था. अब मैं जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं और साथ ही उस खेल से गहराई से जुड़ा रहूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है.’

अब दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाया ग्रहण! अफगानिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की दोहराई अपील

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं आएंगे नजर, अजीत अगरकर से मांगा ब्रेक

आरोन के नाम 29 इंटरनेशनल विकेट

वरुण ने भारत के लिए खेले अपने नौ वनडे और नौ टेस्ट में कुल 29 विकेट चटकाए. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला. आरोन का घरेलू और आईपीएल करियर उल्लेखनीय रहा है. उन्होंने रणजी में झारखंड और नौ आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया.

Next Article

Exit mobile version