26.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वरुण चक्रवर्ती की लंबी छलांग, तिलक को भी मिला ईनाम, आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दोनों ने मचाया धमाल

ICC Ranking: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने लंबी छलांग लगाई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

ICC Ranking: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में तिलक वर्मा एक स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद 25 स्थानों की छलांग लगाकर गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड अब भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं, लेकिन अब तिलक वर्मा उनसे सिर्फ 23 अंकों से पीछे हैं. वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 19, 72 और 18* रन बनाए, जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है. 

नंबर 1 बनने की दहलीज पर तिलक वर्मा

अगर तिलक वर्मा श्रृंखला के अंतिम दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन करते हैं, तो वे हेड को पछाड़कर नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बन सकते हैं. हेड फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त हैं, जिससे वर्मा के पास यह उपलब्धि हासिल करने का बेहतरीन मौका है. अगर वर्मा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लेते हैं, तो वे सबसे कम उम्र में नंबर 1 बनने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आज़म के नाम है, जिन्होंने 23 साल और 105 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. तिलक वर्मा के 832 रेटिंग अंक हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उनसे आगे सिर्फ सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल हैं.

ICC में टी20 में टॉप 10 बल्लेबाज

  1. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
  2. तिलक वर्मा (भारत)
  3. फिल साल्ट (इंग्लैंड)
  4. सूर्यकुमार यादव (भारत)
  5. जोस बटलर (इंग्लैंड)
  6. बाबर आजम (पाकिस्तान)
  7. पथुम निसांका (श्रीलंका)
  8. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
  9. यशस्वी जयसवाल (भारत)
  10. कुसल परेरा (श्रीलंका)

गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती की बड़ी छलांग

गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे बड़ा उछाल मारा है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में पांच विकेट लेने वाले वरुण गेंदबाजों की सूची में 5वें नंबर पहुंच गए हैं. उनके साथ अक्षर पटेल ने भी पांच स्थानों की बढ़त बनाई है और अब वे 11वें स्थान पर हैं. हालांकि, गेंदबाजी में सबसे बड़ी खबर इंग्लैंड के आदिल राशिद को लेकर है. उन्होंने फिर से दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज का खिताब हासिल कर लिया है. राशिद 2023 के अंत में पहली बार इस स्थान पर पहुंचे थे, लेकिन बाद में अकील होसैन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था. भारत के खिलाफ तीन किफायती गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद राशिद ने एक स्थान ऊपर चढ़कर फिर से टॉप पोजीशन हासिल कर ली है. 36 वर्षीय राशिद ने तीन मैचों में तीन विकेट लिए हैं और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

ICC में टी20 में टॉप 10 गेंदबाज

  1. आदिल राशिद (इंग्लैंड)
  2. अकील होसेन (वेस्ट इंडीज)
  3. वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका)
  4. एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)
  5. वरुण चक्रवर्ती (भारत)
  6. जोफ्रा आर्चर (इंगलैंड)
  7. महेश थीक्षाना (श्रीलंका)
  8. राशिद खान (अफगानिस्तान)
  9. अर्शदीप सिंह (भारत)
  10. रवि बिश्नोई (भारत)

भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा? मासूम के सवाल पर विराट कोहली का जवाब, Video

Virat Kohli के रणजी ट्रॉफी मैच में टिकट तो मुफ्त है, लेकिन फ्री में मैच कैसे देखेंगे? जानिए पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel