13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varun Chakravarthy: गौतम गंभीर को लेकर वरुण चक्रवर्ती का बड़ा बयान, दिया वापसी का श्रेय

Varun Chakravarthy: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने घरेलू क्रिकेट और मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की काफी तारीफ की. 33 वर्षीय स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 17 रन देकर पांच विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Varun Chakravarthy: द. अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम तीन विकेट से हार गई. लेकिन टीम का बॉलिंग लाइन अप में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 5 विकेट निकाले. 33 साल के वरुण ने तीन साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. अपनी वापसी को लेकर उन्होंने घरेलू क्रिकेट और हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका को सबसे अहम बताया. 

चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा कि पिछले तीन साल निश्चित रूप से काफी कठिन रहे. मैंने इस बीच अधिक से अधिक क्रिकेट खेली. मैंने घरेलू लीग में भी खेलना शुरू किया और इससे निश्चित तौर पर मुझे अपना खेल समझने में मदद मिली. वरुण इस साल आईपीएल में चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर तब इसी फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े हुए थे.

Image 73
Varun chakravarthy. Image: pti

कोच गंभीर ने वापसी के लिए किया प्रेरित

राष्ट्रीय टीम में वापसी के संदर्भ में चक्रवर्ती ने कहा कि इसमें गंभीर की भूमिका अहम रही. उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे थे और वह टीम के कोच थे. हमने निश्चित तौर पर काफी बातचीत की और उन्होंने टीम में मेरी भूमिका क्लियर की. गंभीर ने मुझसे कहा कि अगर मैं 30-40 रन भी लुटा देता हूं तो कोई बात नहीं. मुझे केवल विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करना है और टीम में मेरी भूमिका यही है. इस तरह की स्पष्टता से मुझे निश्चित तौर पर वापसी करने में मदद मिली.

भारत दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने 125 रन का लक्ष्य ही रख पाया. वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी से भारत ने वापसी की कोशिश की लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अटूट साझेदारी निभाकर द. अफ्रीकी टीम को जीत दिला दी. चक्रवर्ती ने कहा कि ब्रेक के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमें परिणाम के बारे में नहीं सोचना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है. हमने ऐसा किया और हम जीत के करीब भी पहुंच गए थे. वरुण ने आगे कहा कि जब आप छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए उतरते हैं तो आपकी मानसिकता आक्रामक होती है. हम विकेट लेकर ही मैच जीत सकते थे. हम अगले दो मैच में भी इसी मानसिकता के साथ खेलेंगे क्योंकि अब यह मैच हमारे लिए करो या मरो जैसे बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: बटलर ने मारा 115 मीटर का छक्का, गेंदबाज पसीना पोछने लगा, देखें Video

इसे भी पढ़ें: परिवार के साथ थाईलैंड में धोनी, बेटी ने साझा कीं तस्वीरें और वीडियो 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें