![Veda Krishnamurthy: भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर को इस क्रिकेटर ने किया प्रपोज, शेयर की तस्वीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/17cdf3af-20a2-455f-972a-a660597dcd58/veda_arjun_engagement__3_.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने कर्नाटक के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन होएसला से सगाई कर सबको चौंका दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. उनकी ये तस्वीरें बहुत वायरल हो रही हैं.
![Veda Krishnamurthy: भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर को इस क्रिकेटर ने किया प्रपोज, शेयर की तस्वीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/cebc68dd-48fe-455d-9de9-539dd58f4c45/veda_arjun_engagement__2_.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं इस से दूर टीम की स्टार खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति ने कर्नाटक के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन होएसला से सगाई कर ली. दोनों ने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
Also Read: SL vs PAK Highlights: श्रीलंका एक बार फिर बना एशिया का बादशाह, पाकिस्तान को चटायी धूल, देखें खास तस्वीरें![Veda Krishnamurthy: भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर को इस क्रिकेटर ने किया प्रपोज, शेयर की तस्वीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/eabe20d6-7f9c-4e10-b17b-37afc1946ba3/veda_arjun_engagement__1_.jpg)
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अर्जुन होएसला एक खुबसूरत वादियों के बीच घुटनों पर बैठ कर वेदा को प्रपोज कर रहे हैं, जिसके जवाब में वेदा ने हां कह दिया. अर्जुन वेदा को रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं. वहीं प्रपोजल के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और साथ में तस्वीरें क्लिक करवाईं. महिला टीम की अन्य प्लेयर्स ने इस नए कपल को बधाई दे रहे हैं.
![Veda Krishnamurthy: भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर को इस क्रिकेटर ने किया प्रपोज, शेयर की तस्वीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8c8f45b4-ecd0-42d5-9d24-9cd6734f0dc9/veda_arjun.jpg)
बता दें कि वेदा कृष्णमूर्ति भारत के लिए 48 वनडे मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उनके नाम 829 रन हैं. जबकि 76 टी-20 मैच में वह 875 रन बना चुकी हैं. 29 साल की वेदा लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रही हैं.
![Veda Krishnamurthy: भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर को इस क्रिकेटर ने किया प्रपोज, शेयर की तस्वीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/4548a677-64a4-4988-bb5d-02d4f737d10f/veda_arjun__1_.jpg)
वहीं 32 वर्षीय अर्जुन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2016 में कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके अलावा वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी धमाल मचा चुके हैं और शिवमोगा लॉयन्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल रहे हैं.