विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बल्ले और गेंद से लगातार शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. चंडीगढ़ के खिलाफ ग्रुप डी मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने मध्यप्रदेश की ओर से तूफानी शतक जमाया.
वेंकटेश अय्यर ने 113 गेंदों में 8 चौके और 10 छक्कों की मदद से 151 रन की पारी खेली. जिससे मध्यप्रदेश ने चंडीगढ़ को 5 रन से हरा दिया. वेंकटेश अय्यर ने टूर्नामेंट में अबतक दो शतक जमा लिया है.
Also Read: रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर का डांस तेजी से हो रहा वायरल, आप भी देखें मजेदार VIDEO
A Hardcore Thalaivar Fan 🔥💥
Venkatesh Iyer dedicated his century to Thalaivar 💥 @rajinikanth#venkateshiyer#VijayHazareTrophy#HappyBirthdayThalaiva pic.twitter.com/ZcrPxWRI5x
— Navaneethan Naveen ♥️ (@Navaneethan1740) December 12, 2021
चंडीगढ़ के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया मैदान पर अनोखे अंदाज में जश्न भी मनाया. अय्यर का जश्न मनाते फोटो और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल शतक जमाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की स्टाइल में जश्न मनाया. युवा खिलाड़ी ने अपने तूफानी शतक जमाने के बाद बल्ला पिच पर रखा और पवेलियन की ओर इशारा किया. फिर रजनीकांत की तरह चश्मा पहनने का एक्शन किया. रजनीकांत का चश्मा पहनने का स्टाइल काफी फेमस हुआ है.
गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 4 मैच खेलकर दो शतक की मदद से 348 रन बनाये हैं और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. टूर्नामेंट में अय्यर के बल्ले से अबतक कुल 18 चौके और 20 छक्के निकले हैं. इसके साथ ही वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.