वेंकटेश प्रसाद ने की जावेद मियांदाद की बोलती बंद, Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर दिया था विवादित बयान
एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विवादित बयान दिया है. इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वेंकटेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल ही स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर हमला किया था. उन्होंने काफी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने सोशल मीडिया पर मियांदाद पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने मियांदाद को उनके ही शब्दों में जवाब दिया है. बता दें कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौर करने के लिए तैयार नहीं है.
एसीसी की आपात बैठक में भी नहीं हुए कोई फैसला
भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के बाद यह आयोजन किसी और देश में शिफ्ट हो सकता है. हालांकि पाकिस्तान को दूसरे देश में मेजबानी का अधिकार दिया जा सकता है. शनिवार को बहरीन में एसीसी की बैठक के बाद चल रही खबरों के जवाब में मियांदाद ने बीसीसीआई पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. मियांदाद ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि भारत भाड़ में जा सकता है अगर वे क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं.
Also Read: Asia Cup 2023: पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, ये देश कर सकता है मेजबानी, मार्च में होगा फैसला
मियांदाद ने कही यह बात
मियांदाद ने कहा था कि मैंने हमेशा पाकिस्तान का समर्थन किया है. आप जानते हैं कि जब भी कोई बात आती है तो मैं भारत को खाली नहीं छोड़ता. लेकिन बात यह है कि हमें अपने हिस्से को देखने की जरूरत है. और हमें इसके लिए लड़ना चाहिए. हमें परवाह नहीं है क्योंकि हमें अपने क्रिकेट की मेजबानी करनी है. यह आईसीसी का काम है. यदि ICC इसे नियंत्रित नहीं कर सकता है तो शासी निकाय का कोई उपयोग नहीं है.
वेंकटेश प्रसाद ने दिया जवाब
मियांदाद ने आगे आईसीसी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें हर टीम के लिए समान नियम लागू करने की जरूरत है. अगर इस तरह टीमें किसी देश में जाने से इनकार करती हैं तोउन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए. बीसीसीआई पर मियांदाद के बयान में एक समाचार लेख के जवाब में, प्रसाद ने ट्विटर पर करारा जवाब देते हुए कहा, “लेकिन वे नरक में जाने से इनकार कर रहे हैं.”