उमरान मलिक के फैन हैं दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली, पाकिस्तान के इस महान गेंदबाज से कर दी तुलना

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान मलिक ने अपने रफ्तार से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने ब्रेट ली को भी अपना फैन बना लिया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ली ने उमरान की जमकर तारीफ की है. उन्होंने उमरान की तुलना वकार यूनिस से कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 4:06 PM

तेज गेंदबाज उमरान मलिक को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम में जगह मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनायी है. 22 वर्षीय ने अपनी रफ्तार और नियमित आधार पर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति को छूने की क्षमता से सभी प्रभावित किया. उन्होंने इस सीजन में लगातार 14 बार ‘मैच की सबसे तेज डिलीवरी’ का पुरस्कार जीता.

आईपीएल 2022 में उमरान ने झटके 22 विकेट

उमरान मलिक ने 14 मैचों में 20.18 की औसत से 22 विकेट लेकर काफी प्रशंसा बटोरी है. जम्मू-कश्मीर के एक फल विक्रेता के बेटे ने कई बल्लेबाजी आक्रमणों को झकझोर कर रख दिया और आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गये. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. फाइनल मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने 157.3 की रफ्तार से गेंद फेंककर उमरान का आखिरी समय में पीछे छोड़ दिया.

Also Read: IND vs SA: उमरान मलिक को टीम इंडिया में चयन होने पर बधाईयों का तांता, J&K के LG ने बताया गर्व का क्षण
वकार ने 373 टेस्ट और 416 वनडे विकेट लिये हैं

इस युवा तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ब्रेट ली से भी प्रशंसा अर्जित की है. ब्रेट ली ने कहा कि उमरान उन्हें दिग्गज वकार यूनिस की याद दिलाते हैं. अपने सुनहरे दिनों में, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपनी गति और रिवर्स स्विंग गेंदबाजी की कला से विपक्ष को कई बार पछाड़ दिया. यूनुस ने अपने शानदार करियर में 373 टेस्ट विकेट और 416 एकदिवसीय विकेट लिये. .

वकार यूनिस से उमरान मलिक की तुलना

ब्रेट ली ने उमरान के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. उमरान मलिक के पास जो गति और काबलियत है उससे तुलना के लिए मेरे मन में एक ही नाम आता है और वह नाम वकार यूनिस का है. ली ने बल्ले से विराट कोहली के सामान्य प्रदर्शन पर भी बात की. स्टार भारतीय बल्लेबाज अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने 16 आईपीएल मैचों में सिर्फ 341 रन बनाये हैं. क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की सात विकेट से हार के बाद उनका सीजन समाप्त हो गया.

Also Read: IND vs SA: वीरेंद्र सहवाग ने उमरान मलिक की जमकर की तारीफ, लेकिन केएल राहुल को दे डाली बड़ी चेतावनी
कोहली के लिए ब्रेट ली ने कही यह बात

ली ने कहा कि मैं दुनिया के बहुत सारे लोगों की तरह विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे उम्मीद है कि उसे वास्तव में मौका मिलेगा. उन्हें बस कुछ समय चाहिए. अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएं, रीसेट हो जाएं और उम्मीद है कि हम उन्हें कुछ शतक बनाते हुए देख सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली को रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ आराम दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version