भारतीय खिलाड़ियों द्वारा दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर की स्लेजिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बीच में ही प्रभावित हुआ है. चौथे दिन का खेल शुरू नहीं हो पाया है. तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के समय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत डीन एल्गर पर कटाक्ष कर रहे हैं.
जोहान्सबर्ग में वांडरर्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर न केवल खेल देखने को मिला, बल्कि उस दिन शब्दों के युद्ध भी कैमरे में रिकॉर्ड हुए. स्टंप माइक में विकेटकीपर ऋषभ पंत की कुछ बातें कैद हुई जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर के संबंध में कही. भारतीय खिलाड़ी का दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को स्लेजिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
घटना खेल के 28वें ओवर की है. रविचंद्रन अश्विन का शार्प ऑफ ब्रेक, जो वेल ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर की ओर से आया था. गेंद कीगन पीटरसन के पैड से जा टकराया जो मिडिल स्टंप के ठीक सामने था. गेंदबाज और ऋषभ पंत ने अपील की और अंपायर इरास्मस मान गये. कप्तान डीन एल्गर ने रिव्यू नहीं लेने की सलाह दी. खैर, रीप्ले में साफ देखा गया कि फैसला सही था.
Also Read: ऋषभ पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, विकेट के पीछे ऐसा कारनामा करने वाले छठे भारतीय बने
जबकि निराश पीटरसन दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रस्सी वैन डेर डूसन ने बीच में अपनी जगह बनाई. यह तब था, स्टंप माइक पर एक आवाज रिकॉर्ड की गयी जिसमें भारतीय खिलाड़ियों में से एक ने पीटरसन की बर्खास्तगी की समीक्षा नहीं करने के लिए एल्गर को स्लेज किया.
https://twitter.com/CDonekal/status/1478738152940445696
उस पल का वीडियो वायरल हुआ जहां खिलाड़ी को हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जबरदस्त कप्तान वह ये, जबर्दस्त कप्तान वह ये. सिर्फ अपने बारे में सोचता वह (वह एक शानदार कप्तान है. वह केवल अपने बारे में सोचता है). और गौर से सुनने पर यह आवाज विकेटकीपर ऋषभ पंत की लगती है. पंत का स्टंप के पीछे कई ऑडियो पहले भी वायरल हुआ है.
श्रृंखला को बराबर करने के उद्देश्य से अंतिम पारी में 240 रनों का पीछा करते हुए, एल्गर ने कुछ गंभीर धैर्य दिखाया. उन्हें भारतीय गेंदबाजों ने 16 बार बीट किया. जसप्रीत बुमराह की गेंद हेलमेट ग्रिल पर और फिर मोहम्मद शमी की गेंद कंधे पर भी लगी लेकिन उन्होंने भारत को अपना बेशकीमती विकेट नहीं दिया और लड़ाई जारी रखी है. आज लंच तक खेल बारिश भी भेंट चढ़ गया.