Video : रजत पाटीदार को बनाया गया आरसीबी का नया कप्तान, विराट कोहली ने कह दी ये बात

Video : रजत पाटीदार को आरसीबी ने नया कप्तान बनाया है. इस फैसले के बाद विराट कोहली ने रिएक्शन दिया है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | February 13, 2025 2:13 PM

Video : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए रजत पाटीदार को नया कप्तान चुना है. इस फैसले पर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की है. विराट कोहली ने एक वीडियो संदेश में रजत को बधाई देते दी. उन्होंने कहा, ”सबसे पहले, मैं आपको बधाई देना चाहता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. आपने वर्षों में सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है. यह बहुत ही योग्य निर्णय है. मैं और अन्य टीम सदस्य हमेशा आपका समर्थन करेंगे.”

विराट कोहली ने आगे कहा, ”यह आपके लिए एक बड़ा सम्मान है. मैं आपके कैप्टन बनने से बहुत खुश हूं. रजत ने स्टेट टीम का नेतृत्व किया है और दिखाया है कि फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए क्या जरूरी होता है. मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि वे उन्हें सपोर्ट करें. वह टीम के लिए सबसे अच्छा करेंगे.”

विराट कोहली के कप्तान बनाए जाने की थी अटकलें

इससे पहले, ऐसी अटकलें थीं कि विराट कोहली कप्तानी में वापसी कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस अवसर को रजत के लिए छोड़ दिया और उनका समर्थन किया. कोहली ने नौ साल तक आरसीबी की कप्तानी की थी. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने पिछले तीन सीजन में टीम को लीड किया.

फाफ डु प्लेसिस ने भी की रजत की तारीफ

फाफ डु प्लेसिस ने भी रजत की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”रजत ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में जबरदस्त सुधार किया है और टीम के लिए खास योगदान दिया है. कप्तानी की भूमिका के लिए वह पूरी तरह से योग्य हैं.” रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वे सुर्खियों में आए थे. इसके बाद से उन्होंने टीम के लिए लगातार अच्छी पारियां खेली.

Next Article

Exit mobile version