VIDEO: अलीबाग में विराट और अनुष्का का 32 करोड़ का आलीशान बंगला, देखें अंदर का नजारा

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अलीबाग वाले आलीशान बंगले की खूब चर्चा हो रही है. 32 करोड़ के इस बंगले के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बंगले की खूबसूरती को देखा जा सकता है. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.

By AmleshNandan Sinha | January 15, 2025 8:14 PM
an image

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार सुबह अलीबाग में अपने हॉलिडे होम से मुंबई लौट आए. पूर्व भारतीय कप्तान को गेटवे ऑफ इंडिया के पास पपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. विराट और अनुष्का शर्मा का अलीबाग वाला आलीशान बंगला काफी चर्चा में है. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के अनुसार, कोहली और अनुष्का के हॉलिडे होम का निर्माण स्टीफन एंटोनी ओल्मेसडाहल ट्रूएन आर्किटेक्ट्स (SAOTA) ने किया है, जिसका नेतृत्व फिलिप फौचे कर रहे हैं. इस बंगले के अंदर का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

वीडियो में देख सकते हैं बंगले की खूबसूरती

आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर विराट-अनुष्का के आलीशान बंगले के अंदर का नजारा दिखाने वाला वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में खुद विराट कोहली फैंस को अपने बंगले के अंदर की खूबसूरत चीजें दिखा रहे हैं. बंगले की खूबसूरती ऐसी है कि यह किसी का भी मन मोह लेगा. बंगले के अंदर कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जो काफी लग्जरी हैं.

यह भी पढ़ें…

शुभमन गिल और रोहित के बाद पंत भी रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार, कोहली का अता-पता नहीं

विराट कोहली के रेस्टोरेंट में ‘भुट्टा’ खाना पड़ा महंगा, महिला को चुकाने पड़े 525 रुपये

2022 में 19 करोड़ में खरीदा था प्लॉट

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का हॉलिडे होम 8 एकड़ के प्लॉट पर बना है, जिसे कपल ने 2022 में करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा था. 10,000 वर्ग फीट में फैले इस विला में तापमान नियंत्रित स्विमिंग पूल, एक खास किचन, चार बाथरूम, एक जकूजी (एक प्रकार का बाथ टब), एक विशाल बगीचा, कवर्ड पार्किंग, स्टाफ क्वार्टर और बहुत कुछ हैं. इस प्रॉपर्टी में इटालियन संगमरमर, प्राचीन पत्थर और तुर्की चूना पत्थर भी लगा है.

फिलहाल मुंबई में रहते हैं विराट-अनुष्का

रिपोर्ट्स के मुताबिक , कोहली ने विला के निर्माण के लिए 10.5 करोड़ से 13 करोड़ रुपये के बीच निवेश किया है. कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की भी चर्चा है. फिलहाल, यह जोड़ा मुंबई में 7,171 वर्ग फीट में फैले आलीशान घर में रहता है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके अलावा, कोहली के पास गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये का बंगला भी है.

Exit mobile version