Loading election data...

Vijay Hazare Trophy: रांची में खेलते दिखेंगे रहाणे, शार्दुल, पृथ्वी शॉ, गायकवाड़ व अन्य बड़े क्रिकेटर

रांची में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ समेत अन्य बड़े क्रिकेटर खेलते दिखेंगे. मैच जेएससीए मुख्य ग्राउंड, ओवल और मेकन स्टेडियम में होंगे.

By Sanjeet Kumar | November 6, 2022 7:38 AM
an image

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की मेजबानी में 12 नवंबर से रांची में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जायेंगे. इन मुकाबलों में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ समेत अन्य बड़े क्रिकेटर खेलते दिखेंगे. 23 नवंबर तक चलनेवाले एलीट ग्रुप ई के सभी मैच जेएससीए मुख्य ग्राउंड, जेएससीए ओवल और मेकन स्टेडियम में खेले जायेंगे. यहां कुल 21 मुकाबले खेले जायेंगे. सभी मैच सुबह नौ बजे शुरू होंगे.

38 टीमें खेलती हैं टूर्नामेंट में

विजय हजारे ट्रॉफी में देशभर की 38 टीमें खेलती हैं. सभी टीमों को पांच अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है. एलीट ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी में आठ-आठ टीमें, जबकि ग्रुप डी और ग्रुप ई में सात-सात टीमों को रखा गया है. रांची में ग्रुप ई के मुकाबले होंगे. ग्रुप ई में मुंबई, महाराष्ट्र, बंगाल, रेलवे, सर्विसेज, पुड्डुचेरी और मिजोरम की टीमों को शामिल किया गया है.

Also Read: T20 World Cup: क्या होगा अगर भारत और जिम्बाब्वे का मैच बारिश में धुल गया, देखें पूरा समीकरण
रेडिशन, बीएनआर व कंट्री क्रिकेट क्लब में ठहरेंगी टीमें

टूर्नामेंट के ग्रुप ई में शामिल सभी सात टीमों को होटल रेडिशन ब्लू, बीएनआर चाणक्य और कंट्री क्रिकेट क्लब में ठहराने की व्यवस्था की गयी है.

रांची में कुल 21 मैच होंगे

12 नवंबर

महाराष्ट्र-रेलवे मेकन स्टेडियम

बंगाल-मुंबई जेएससीए स्टेडियम

मिजोरम-पुड्डुचेरी जेएससीए ओवल

13 नवंबर

मुंबई-सर्विसेज मेकन स्टेडियम

बंगाल मिजोरम जेएससीए ओवल

पुड्डुचेरी-रेलवे जेएससीए स्टेडियम

15 नवंबर

बंगाल-महाराष्ट्र जेएससीए स्टेडियम

पुड्डुचेरी-सर्विसेज जेएससीए ओवल

मिजोरम-रेलवे मेकन स्टेडियम

Also Read: T20 World Cup: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में, अब नजरें भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाक पर

17 नवंबर

महाराष्ट्र-मुंबई जेएससीए स्टेडियम

रेलवे-सर्विसेज जेएससीए ओवल

बंगाल-पुड्डुचेरी मेकन स्टेडियम

19 नवंबर

महाराष्ट्र-सर्विसेज जेएससीए ओवल

बंगाल-रेलवे जेएससीए स्टेडियम

मिजोरम-मुंबई मेकन स्टेडियम

21 नवंबर

महाराष्ट्र-मिजोरम जेएससीए स्टेडियम

बंगाल-सर्विसेज मेकन स्टेडियम

मुंबई-पुड्डुचेरी जेएससीए ओवल

23 नवंबर

महाराष्ट्र-पुड्डुचेरी मेकन स्टेडियम

मिजोरम-सर्विसेज जेएससीए स्टेडियम

मुंबई-रेलवे जेएससीए ओवल

(सभी मैच सुबह नौ बजे शुरू होंगे)

रिपोर्ट- सुनील कुमार

Exit mobile version