19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Hazare Trophy: तमिलनाडु के नाम बड़ा रिकॉर्ड, 50 ओवर में 500 से ज्यादा स्कोर करने वाली बनी पहली टीम

तमिलनाडु ने सोमवार को विजय हजारे ट्राफी में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 500 से अधिक रन बनाये, जो अब तक किसी भी टीम ने नहीं बनाये. वहीं, नारायण जगदीशन ने सीरीज में अब तक पांच शतक जड़ दिया है. ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गये.

विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को तमिलनाडु के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में तमिलनाडु ने 50 ओवरों में 506/2 का स्कोर बनाया. किसी भी लिस्ट ए मैच में पहली बार इतने रन बने. नारायण जगदीशन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे और उन्होंने 25 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 277 रनों की पारी खेली.

जगदीशन ने तोड़े कई रिकॉर्ड

तमिलनाडु के इस प्रदर्शन से पहले अब तक का सर्वाधिक लिस्ट ए रनों का रिकॉर्ड इंग्लैंड का था जिसने नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 498 रन बनाये थे. साथ ही, जगदीशन लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने सरे के एलेक्स ब्राउन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2002 में ओवल में ग्लैमरगन के खिलाफ 268 रन बनाये थे.

Also Read: VHT 2022: तमिलनाडु के बल्लेबाज जगदीशन ने रचा इतिहास, लगातार पांचवा शतक जड़ अपने नाम किए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
साई सुदर्शन ने भी जड़ा शतक

जगदीशन और साई सुदर्शन ने 38.3 ओवर में 416 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. यह लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. सुदर्शन महज 102 गेंदों पर 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 154 रन की पारी खेलकर आउट हुए. जगदीशन ने सोमवार को लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ दिया.

जगदीशन ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे

लिस्ट ए क्रिकेट में ओडीआई मैच और विभिन्न घरेलू प्रतियोगिताओं के मैच शामिल हैं जिनमें प्रति टीम ओवरों की संख्या 40 से 60 तक होती है. जगदीशन ने भारत की शीर्ष श्रेणी की 50 ओवर की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टूर्नामेंट में अपना लगातार पांचवां शतक बनाया. उनके नाम विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में लगातार सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों ने चार-चार शतक बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें