Vijay Hazare Trophy: क्वार्टर फाइनल में केरल का सामना सेना से और विदर्भ से सौराष्ट्र की भिड़ंत

विजय हजारे ट्रॉफी में केरल और सेना सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. फैज फजल की अगुवाई वाली विदर्भ टीम को सवाई मानसिंह स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 3:39 PM

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) क्वार्टर फाइनल में सेना और केरल की भिड़ंत होगी, तो विदर्भ की टक्कर सौराष्ट्र से होगी. सौराष्ट्र ने सीधे अंतिम आठ में जगह बनाई जबकि विदर्भ ने प्री क्वार्टर फाइनल में त्रिपुरा को हराया.

विजय हजारे ट्रॉफी में केरल और सेना सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. फैज फजल की अगुवाई वाली विदर्भ टीम को सवाई मानसिंह स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा. इसके लिये फजल को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी, जबकि फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी.

Also Read: रुतुराज गायकवाड़ का ‘तिहरा’ शतक बेकार, विजय हजारे ट्रॉफी में केरल से 4 विकेट से हारा महाराष्ट्र

उनके अलावा गणेश सतीश, यश राठौड़, अक्षय वाडकर और अपूर्व वानखेड़े जैसे बल्लेबाज भी टीम में हैं. गेंदबाजी में यश ठाकुर और दर्शन नलकांडे ने नयी गेंद से और डैथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. ठाकुर अभी तक 18 विकेट ले चुके हैं.

Also Read: Vijay Hazare Trophy 2021 : पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में की रनों की बरसात, धौनी-कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

उन्हें आदित्य सरवटे और अक्षय वखारे जैसे स्पिनरों से सहयोग मिलेगी. दूसरी ओर लीग चरण में अपराजेय रही सौराष्ट्र जीत की लय कायम रखना चाहेगी. शेल्डन जैकसन, प्रेरक मांकड़, अर्पित वासवडा, समर्थ व्यास, चिराग जानी और विकेटकीपर हार्विक देसाई को इसके लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Also Read: विजय हजारे ट्रॉफी: चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा और अबे कुरुविला पहुंचे बिहार, BCCI की निगरानी में होगा सेलेक्शन

गेंदबाजी में चेतन सक्कारिया और कप्तान जयदेव उनादकट पर नजरें होंगी. दूसरे मैच में केरल के पास कप्तान संजू सैमसन और सचिन बेबी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. स्पिनर जलज सक्सेना और एस जोसेफ के पास भी काफी अनुभव है. सेना की टीम मजबूत है लेकिन उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों को केरल की मजबूत टीम से पार पाना होगा.

Next Article

Exit mobile version