Vijay Hazare Trophy: पृथ्वी शॉ को एक और झटका लगा है. एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल नहीं किया गया है. यह बीसीसीआई की एकदिवसीय मैचों की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता है. शॉ हाल ही में आईपीएल 2025 की नीलामी में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के बावजूद अनसोल्ड रहने के बाद से सुर्खियों में हैं. शॉ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने फाइनल में केवल 10 रन बनाए थे.
Vijay Hazare Trophy: शॉ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द
पृथ्वी शॉ इस झटके के बाद काफी निराश हैं. शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मुझे बताइए भगवान, मुझे और क्या-क्या देखना है… 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 3399 रन, मैं काफी अच्छा नहीं हूं… लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग मुझ पर अभी भी विश्वास करेंगे… मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा… ओम साईं राम.”
क्या सच में पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं Prithvi Shaw? चहल ने शेयर की तस्वीर
Vijay Hazare Trophy: तेजी से नीचे की ओर गिरे पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ का प्रतिभाशाली खिलाड़ी का सफर बहुत तेजी से खत्म हुआ है, लेकिन श्रेयस अय्यर का मानना है कि मुंबई का यह बल्लेबाज अगर अपने काम के तौर-तरीकों को सही तरीके से अपनाए तो वह फिर से बुलंदियों को छू सकता है. शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी अपार प्रतिभा की झलक दिखाई, जिसे मुंबई ने श्रेयस की अगुआई में जीता था. उन्होंने नौ मैचों में 197 रन बनाए, लेकिन वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए.
Vijay Hazare Trophy: श्रेयस ने की थी शॉ की तारीफ
मुंबई के कप्तान अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, “मुझे लगता है कि पृथ्वी एक ईश्वर प्रदत्त खिलाड़ी है. एक व्यक्ति के तौर पर उनमें जितनी प्रतिभा है, उतनी किसी और में नहीं है. बस उन्हें अपने काम के तौर-तरीकों में सुधार करने की जरूरत है.” उन्होंने कहा, “उसे अपने काम के तौर-तरीकों को सही करना होगा और अगर वह ऐसा करता है, तो उसके लिए आसमान ही आसमान है. उसे ध्यान केंद्रित करना होगा. उसे बैठकर सोचना होगा. उसे खुद ही जवाब मिल जाएगा.”
Vijay Hazare Trophy: मुंबई टीम की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रसाद पवार (विकेटकीपर), अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर , रॉयस्टन डायस, जुनेद खान, हर्ष तन्ना, विनायक भोईर