Vijay Hazare Trophy : पृथ्वी शॉ की विस्फोटक पारी, कर्नाटक को हराकर मुंबई फाइनल में, ट्रॉफी के लिए होगी यूपी से भिड़ंत

Prithvi Shaw, Vijay Hazare Trophy final, Mumbai vs UP, मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश आईपीएल 2021 से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान पृथ्वी शॉ ने 122 गेंद में 165 रन की तूफानी पारी खेली. जिसकी मदद से मुंबई ने कर्नाटक को 72 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

By Agency | March 11, 2021 7:07 PM
an image
  • पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी, कर्नाटक को हराकर मुंबई फाइनल में

  • विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच भिड़ंत

  • फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा फाइनल

आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान पृथ्वी शॉ ने 122 गेंद में 165 रन की तूफानी पारी खेली. जिसकी मदद से मुंबई ने कर्नाटक को 72 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) एक दिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

मुंबई का सामना रविवार को फिरोजशाह कोटला पर फाइनल में उत्तर प्रदेश से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को पांच विकेट से हराया. मुंबई ने शॉ की शानदार पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 322 रन बनाये. जवाब में कर्नाटक की टीम 250 रन पर आउट हो गई.

शॉ ने कर्नाटक के अनुभवहीन गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया और टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक जड़ डाला. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और सात छक्के लगाये. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 105, पुडुच्चेरी के खिलाफ नाबाद 227 और सौराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 185 रन बनाये थे.

शॉ के नाम इस टूर्नामेंट में 754 रन हो गए हैं जो राष्ट्रीय वनडे चैम्पियनशिप में एक ही सत्र में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (छह) जल्दी आउट हो गए लेकिन साव ने दूसरा छोर संभाले रखा. विकेटकीपर आदित्य तारे (16) के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिये 71 रन जोड़े. लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने इस साझेदारी को तोड़ा.

Also Read: Vijay Hazare Trophy 2021 : पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में की रनों की बरसात, धौनी-कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

शॉ ने अपना लगातार दूसरा शतक सिर्फ 79 गेंद में पूरा किया. शम्स मुलानी ने उनका पूरा साथ देते हुए 45 रन बनाये. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 159 रन जोड़े. कर्नाटक के लिये तेज गेंदबाज वी विशाख ने 56 रन देकर चार विकेट लिये.

कर्नाटक के लिये देवदत्त पडीक्कल ने 64 रन बनाये जबकि बी आर शरत ने 61 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. मुंबई के लिये तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे ने दो दो विकेट लिये.

Posted By – Arbind kumar mishra

Exit mobile version