Vijay Hazare Trophy: रुतुराज गायकवाड़ के दोहरे शतक से महाराष्ट्र ने यूपी को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 220 रनों की पारी खेली. उन्होंने एक ही ओवर में सात छक्के जड़कर रिकॉर्ड बनाया. उनकी इस बड़ी पारी के दम पर महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाये और मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली.

By AmleshNandan Sinha | November 28, 2022 5:17 PM

महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्राफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में एक ही ओवर में सात छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने नाबाद 220 रन की पारी खेली, जिससे महाराष्ट्र ने निर्धारित पचास ओवरों में बोर्ड पर 330 रन पोस्ट किये. मैच का सबसे अच्छा हिस्सा पारी का आखिरी ओवर था. शिवा सिंह के इस ओवर में 43 रन आये.

49वें ओवर में गायकवाड़ ने जड़े 7 छक्के

रुतुराज गायकवाड़ ने इस 49वें ओवर में लगातार सात छक्के जड़े और एक रन नो बॉल का आया. ओवर की पांचवीं गेंद नो-बॉल निकली जिसपर गायकवाड़ ने छक्का जड़ा था. उसके बाद फ्री-हिट भी छक्के के लिए गयी. शिव सिंह को एक ओवर में 42 रन मारने के बाद, रुतुराज ने लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

गायकवाड़ ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की

गायकवाड़ लिस्ट-ए क्रिकेट के एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. बल्लेबाज ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एक लिस्ट-ए पारी में सबसे ज्यादा छक्के (16) लगाने का रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. रुतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 159 गेंदों पर 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 220 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक-रेट 138.36 था.

https://www.bcci.tv/videos/5558162/vijay-hazare-trophy-2022-ruturaj-gaikwad-smacks-43-runs-in-one-over?tagNames=2022 महाराष्ट्र 58 रन से जीतकर सेमीफाइनल में

रुतुराज गायकवाड़ के अलावा अंकित बावने और अजीम काजी ने भी 37-37 रन की उपयोगी पारी खेली. उत्तर प्रदेश के लिए कार्तिक त्यागी ने तीन विकेट चटकाये. मैच की बात करें तो उत्तर प्रदेश के लिए सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 156 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. उत्तर प्रदेश की पूरी टीम 47.4 ओवर में 272 रन पर सिमट गयी और महाराष्ट्र यह मुकाबला 58 रन से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया. महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. राजवर्धन हैंगरगेकर ने पांच विकेट चटाकाकर अलग कीर्तिमान बनाया.

Next Article

Exit mobile version