Vijay Hazare Trophy: विदर्भ बनाम महाराष्ट्र फाइनल की जंग आज, जानें कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जाने वाला फाइनल मैच लाइव कहां देखा जा सकता है. टीम की पूरी स्क्वॉड और कहां खेला जा रहा है. मैच की पूरी डिटेल हम आपको बता रहे हैं.

By Anant Narayan Shukla | January 18, 2025 1:40 PM
an image

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में एक खिलाड़ी जिसका बल्ला खूब गरजा है वो हैं करुण नायर. उनकी फॉर्म ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम चयन के लिए भी दावेदारी में ला दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में सात पारियों में 752 के औसत से पांच शतक के साथ करुण नायर ने 752 रन बना दिए हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की. 33 वर्षीय खिलाड़ी करुण नायर की टीम ने सेमी फाइनल में महाराष्ट्र को 69 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया. कर्नाटक ने मौजूदा चैंपियन हरियाणा को पांच विकेट से हराकर पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया था. आज खेला जाने वाला फाइनल मैच कब और कहां देखा जाएगा. आइये जानते हैं वो जरूरी बातें जो फाइनल मैच में आपके लिए हैं बहुत जरूरी. 

फाइनल के लिए दोनों टीमों की सक्वॉड

कर्नाटक: मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल, अभिलाष शेट्टी, केवी अनीश, किशन बेदारे, मनोज भंडागे, प्रवीण दुबे, हार्दिक राज, वी कौशिक, अभिनव मनोहर, निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, केएल श्रीजीत, लवनिथ सिसौदिया, आर स्मरण. विजयकुमार वैश्य.

विदर्भ: करुण नायर (कप्तान), नचिकेत भुटे, शुभम दुबे, हर्ष दुबे, प्रफुल्ल हिंगे, यश कदम, अमन मोखड़े, दर्शन नालकंडे, यश राठौड़, पार्थ रेखाड़े, जितेश शर्मा, ध्रुव शौरी, अथर्व तायडे, आदित्य ठाकरे, अक्षय वाडकर, अपूर्व वानखेड़े, यश ठाकुर.

कर्नाटक बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल कब होगा?

कर्नाटक बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल शनिवार, 18 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे IST पर होगा. और टॉस दोपहर 1 बजे IST पर हुआ. विदर्भ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

कर्नाटक बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल कहाँ आयोजित किया जाएगा?

कर्नाटक बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में हो रहा है.

कर्नाटक बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?

कर्नाटक बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जा रहा है.

कर्नाटक बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

कर्नाटक बनाम विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

नायर के पास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका

विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के इतिहास में करुण नायर ने इतिहास रच दिया है. उनके 752 रन किसी कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है, जिसने 2022-23 सत्र के दौरान महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के 660 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. नायर के पास VHT के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने के नारायण जगदीशन के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका है. 2022-23 संस्करण के दौरान उन्होंने 830 रन बनाए हैं. एक और बड़ा स्कोर भी नायर के लिए भारत की एक दिवसीय टीम में जगह पाने की संभावनाओं को और बढ़ा सकता है, कम से कम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय मैचों के लिए.

Exit mobile version