जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं विनोद कांबली, ब्रेन में हुआ ब्लड क्लॉट

Vinod Kambli। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज विनोद कांबली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. उनका एक वीडियो और कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया है और डॉक्टर लगातार उनपर निगरानी रख रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | December 24, 2024 6:45 AM

Vinod Kambli। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी विनोद कांबली को शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक एक्स पोस्ट के अनुसार, सचिन तेंदुलकर के लंबे समय तक साथी रहे कांबली को शनिवार देर रात ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया. पोस्ट में आगे कहा गया, “उनकी हालत अब स्थिर है, लेकिन गंभीर बनी हुई है.” सोमवार को एक प्रशंसक ने कांबली का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारत के पूर्व बल्लेबाज को अंगूठा दिखाते हुए देखा जा सकता है. एक और रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि ब्रेन में ब्लड क्लॉट होने की वजह से कांबली को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का इलाज कर रहे डॉ विवेक त्रिवेदी ने खुलासा किया कि जांच के नतीजों के बाद उन्हें उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के मिले. डॉक्टर ने कहा कि कांबली के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और टीम मंगलवार को अतिरिक्त चिकित्सा जांच करेगी. त्रिवेदी ने यह भी कहा कि अस्पताल के प्रभारी एस सिंह ने कांबली को अपने अस्पताल में आजीवन मुफ्त उपचार देने का फैसला किया है.

Also Read…

रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों क्रिकेट को कहा अलविदा

सचिन के फैन ने अडानी को कहा शुक्रिया, पैरा-क्रिकेटर आमिर हुसैन ने बताई दिल की बात

52 वर्षीय क्रिकेटर को उनके एक प्रशंसक द्वारा अस्पताल लाया गया, जो ठाणे जिले के भिवंडी के काल्हेर क्षेत्र में स्थित अस्पताल का मालिक भी है. पिछले कुछ वर्षों में उन्हें कई स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और 2013 में सचिन तेंदुलकर की वित्तीय सहायता से उनके दो हर्ट ऑपरेशन भी हुए थे. कांबली इस महीने की शुरुआत में मुंबई में सार्वजनिक रूप से नजर आए थे.

महान क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में सचिन और कांबली की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात की तस्वीरों और वीडियों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. कांबली को एक उम्मीद के साथ सचिन का हाथ पकड़े हुए देखा गया, वह सचिन का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं थे, तब एक तीसरे शख्स को बीच में आना पड़ा था. इस कार्यक्रम में भी कांबली की तबीयत ठीक नहीं दिखी थी.

Next Article

Exit mobile version