क्रिकेट में रोजाना कई रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई टूट जाते हैं. कई ऐसी घटना भी क्रिकेट के मैदान पर घटती है, जो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. एक ऐसी ही घटना यूरोपियन क्रिकेट (European cricket Funny Video) में घटी. उस घटना को क्रिकेट इतिहास का सबसे फनी फील्डिंग के रूप में माना जा रहा है. बल्लेबाज रन लेते नजर आ रहे हैं और फील्डर एक नहीं, बल्कि रन आउट के चार-चार मौके गंवा दिये.
फनी फील्डिंग, दौड़कर तीन रन ले लिये बैटर, लेकिन नहीं हुए रन आउट
सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वो यूरोपियन क्रिकेट के एक मैच का है. वीडियो क्लिप चेक रिलब्लिक की राजधानी प्राग में विनोहरडी और प्राग बारबैरियंस के बीच खेला गया. वायरल वीडियो में जो दिख रहा है, उसके अनुसार बल्लेबाज आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश करता है, लेकिन शॉट खेलने से चूक जाता है. विकेटकीपर तेजी से स्टंप करने के लिए दौड़ता है, लेकिन गेंद पकड़ने से चूक जाता है, इस बीच बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन पूरा कर लिया. इस बीच विकेटकीपर गेंद को उठाकर दूसरे छोर पर रन आउट के लिए फेंकता है, लेकिन गेंदबाज के हाथ से गेंद छूट जाता है, इस बीच बैटर दूसरा रन पूरा कर लेता है. गेंदबाज दौड़कर गेंद को फील्ड कर विकेटकीपर की ओर फेंकता है, लेकिन फिर से विकेटकीपर गेंद पकड़ने में नाकाम रह जाता है. इस बीच बैटर दौड़कर तीसरा रन भी पूरा कर लेता है. आखिर में अंपायर ने वाइड का इशारा कर दिया. इस तरह से टीम को 4 रन मिल जाता है.
I may have no broadcast rights for this, it’s incredible funny nevertheless. pic.twitter.com/C5vj2Dn6hR
— Mangalam Maloo (@blitzkreigm) June 14, 2022
वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
फनी फील्डिंग का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. फैन्स तो वीडियो को देखकर यह भी कह रहे हैं कि क्रिकेट मैच है या मजाक. मालूम हो ऐसे कई घटना क्रिकेट की दुनिया में होते हैं, जिसे लंबे समय तक लोग याद करते हैं. आईपीएल के दौरान भी ऐसे कई फनी मोमेंट्स हो चुके हैं, जिसे लोग आज भी याद करते हैं और मजे लेते हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE