Viral Video: बॉल बॉय ने फाफ डू प्लेसिस को उठाकर फेंका मैदान के बाहर, चारों खाने चित हुए पूर्व कप्तान

Viral Video: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक मैच के दौरान फाफ बॉल बॉय से टकरा जाते हैं और अनजाने में बॉल बॉय उन्हें उठाकर मैदान के बाहर फेंक देता है.

By AmleshNandan Sinha | November 29, 2024 8:21 PM
an image

Video: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अबू धाबी टी10 लीग मैच के दौरान गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बच गए. वह एक बाउंड्री बचाने के प्रयास में बॉल बॉय से टकरा गए और घेरे के बाहर लगाए गए विज्ञापन होर्डिंग की दूसरी ओर जा गिरे. यह घटना मॉरिसविले सैम्प आर्मी और दिल्ली बुल्स के बीच मैच के दौरान हुई. बुल्स जीत के लिए 113 रनों का पीछा कर रहे थे, तभी टिम डेविड ने इसुरु उदाना की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र की ओर चौका लगाया.

Viral Video: घायल होने से बाल-बाल बचे डू प्लेसिस

टीम डेविड के शॉट को बाउंड्री लाइन से बाहर जाने से रोकने के दौरान फाफ डू प्लेसिस ने तेजी से दौड़ लगाई. न गेंद रुकी और न फाफ डू प्लेसिस. एक बॉल बॉय बॉल को पकड़ने के लिए नीचे झुका हुआ था. डू प्लेसिस अपने को रोक नहीं पाए और बॉल बॉय के ऊपर गिर गए. ठीक उसी समय बॉल बॉय खड़ा हो गया और डू प्लेसिस विज्ञापन होर्डिंग के दूसरे ओर जा गिरे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए.

Champions Trophy: आईसीसी की मीटिंग में नहीं निकला हल, अब इस तारीख को होगा फैसला

Champions Trophy: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, विदेश मंत्रालय ने भी कर दिया कंफर्म

Viral Video: फाफ डू प्लेसिस का वीडियो वायरल

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैच की बात करें तो मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने चरिथ असलांका की आतिशी पारी और शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली बुल्स पर तीन रन से जीत दर्ज की. धीमी गति और टर्न लेने वाली पिच पर मॉरिसविले ने चारिथ असलांका की 25 गेंदों में 51 रनों की पारी की बदौलत सैम्प आर्मी ने 10 ओवर में 112/5 का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली को जीत के लिए 10 ओवर में 113 रनों की दरकार थी.

Viral Video: 3 रन से हारी दिल्ली की टीम

टॉम बैंटन ने 11 गेंदों में 25 रन बनाकर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मोहम्मद जाहिद द्वारा अपनी पहली गेंद पर उन्हें स्टंप आउट कराने के बाद खेल मॉरिसविले की ओर झुक गया. मोहम्मद जाहिद, कैस अहमद और करीम जनत के कुछ कसी हुई ओवरों की मदद से मॉरिसविले ने दिल्ली बुल्स को काफी परेशान किया. टिम डेविड ने बहादुरी दिखाई लेकिन दिल्ली को हार से नहीं बचा पाए. आखिरी गेंद पर दिल्ली को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे, लेकिन डेविड रन आउट हो गए और सैम्प आर्मी ने मैच 3 रन से जीत लिया.

Exit mobile version