Viral Video: टीम इंडिया के सदस्य को पुलिस ने नहीं पहचाना, होटल में घुसने से रोका
Viral Video: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए नागपुर पहुच चुकी है. मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब टीम इंडिया के एक सहयोगी स्टाफ को पुलिस ने होटल में प्रवेश करने से रोक दिया.
Viral Video: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे के लिए नागपुर पहुंची, तो एक अजीबोगरीब घटना हो गई. जैसे ही खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ टीम बस से बाहर निकले, थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया. पुलिस को लगा कि वह एक फैन है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में रघु को होटल में प्रवेश करने से रोकते हुए देखा जा सकता है. बाद में रघु के बताने के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया. रघु को बताना पड़ा कि वह टीम इंडिया के सहयोग स्टाफ हैं.
टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने मचाया धमाल
भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की. युवा ब्रिगेड ने अपना दम दिखाया और हर मैच का अगल-अलग हीरो सामने आया. इसी सीरीज में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपना दूसरा टी20 शतक जड़ा और एक पारी में भारत की ओर से सबसे अधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें. अब वनडे सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम होगी, जिसमें अधिकतर सीनियर खिलाड़ी होंगे.
नीचे देखें वीडियो
GOAT Raghu of Indian cricket team was denied entry by Nagpur police 😂
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 4, 2025
Nagpur police guarding Rohit Sharma's boys too strictly 😎 pic.twitter.com/iko9TTD0hP
IND vs PAK मुकाबले में फैंस का रोमांच हाई, एक घंटे में बिक गई 25 हजार टिकट, डेढ़ लाख लोग ताकते रह गए
100 टेस्ट खेलने वाले श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच
बुमराह की जगह हर्षित राणा टीम में
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को एक बेहतर तैयारी का अवसर मिला है. भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल सहित सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले नागपुर पहुंच चुके हैं. भारत 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. इस सीरीज के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.