15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: फील्डर ने हवा में उड़कर बचाए 4 रन, गेंदबाज ने उसी गेंद को भेज दिया बाउंड्री के बाहर

Viral Video: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में एक मजेदार घटना देखने को मिली. एक फिल्डर ने काफी मेहनत कर एक गेंद को छक्का जाने से रोका, लेकिन बॉलर ने उसी गेंद को थ्रो में मैदान के बाहर पहुंचा दिया. इसका वीडियो वायरल है.

Viral Video: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं. किसी भी मैच में जब तक आखिरी गेंद न फेंकी जा चुकी हो, तब तब जीत हार का फैसला करना जल्दबाजी माना जाता है. कई बार कुछ अनोखे पल कैमरे में कैद हो जाते हैं और वह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. ऐसे ही एक वायरल वीडियो में क्रिकेट के मैदान की एक अजीबोगरीब घटना कैद हुई है. चल रहे इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के एक मैच में एक फील्डर ने बाज की तरह हवा में उड़कर अपनी टीम के लिए 4 रन बचाए, लेकिन उसी गेंद को गेंदबाज ने ओवर थ्रो में चौका भेज दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे फील्डर ने एक ऊंची छलांग लगाकर छक्के के लिए जाती गेंद को वापस बाउंड्री के अंदर फेंक दिया. दूसरे फील्डर ने उस गेंद को गेंदबाज के पास वापस पहुंचा दिया. तब तक विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने दो रन दौड़कर पूरे कर लिए थे. हालांकि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. सबसे बड़ा ड्रामा अभी बाकी था.

Watch Video: इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, सूर्या का ड्रामा देख हंस पड़ेंगे आप

IND vs ENG ODI Series: कब और कहां होंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

गेंदबाज का थ्रो गया बाउंड्री के बाहर

गेंदबाज ने गेंद को कलेक्ट करते ही विकेट की ओर जोर से थ्रो कर दिया. इसके बाद क्या था. बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई और फील्डर की सारी मेहनत पर पानी फिर गया. उस गेंद पर विपक्षी टीम को 6 रन मिले (4 बाई और 2 रन बल्लेबाजों ने दौड़कर बनाए). वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद गेंदबाज को कोई पछतावा नहीं था और वह दूसरे खिलाड़ियों पर चिल्ला रहा था.

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) क्या है?

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) एक अखिल भारतीय क्रिकेट लीग है जिसे क्रिकेट को और अधिक सुलभ और मनोरंजक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें टी10 प्रारूप में टेनिस गेंदों का उपयोग किया जाता है, इसके बावजूद मैच रोमांचक होते हैं. इस लीग का उद्देश्य युवा और उभरते क्रिकेटरों को चमकने का मौका देना है. प्रत्येक सीजन में बॉलीवुड हस्तियों के स्वामित्व वाली छह टीमें शामिल होती हैं, जो क्रिकेट की कार्रवाई में ग्लैमर जोड़ती हैं. टूर्नामेंट में युवाओं की भागीदारी पर भी जोर दिया जाता है, जिसमें प्रत्येक टीम में कम से कम एक अंडर-19 खिलाड़ी शामिल होना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें