विराट की ताकत कमजोरी हो सकती है, लेकिन वह अगर… एबी डिविलियर्स ने दोस्त कोहली को दी खास सलाह
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में बुरे प्रदर्शन के बाद विराट की बैटिंग की काफी आलोचना हो रही है. हालांकि अब उन्हें अपने दोस्त एबी डिविलियर्स का साथ मिला है. उन्होंने विराट को मैदान पर लड़ाई न करने करते हुए अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दी है. AB de Villiers Suggestion to Kohli
Virat Kohli: भारत के स्टार बैट्समैन विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब प्रदर्शन रहा. उन्होंने टीम के सभी पांचों मैचों में शिरकत की, लेकिन वे 9 पारियों में केवल 190 रन बना सके. इन रनों में उनकी शतकीय पारी भी शामिल है जो उन्होंने पर्थ में लगाया था. अगर उस पारी को हटा दें तो विराट ने आठ पारियों में केवल 90 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका शानदार औसत ऑस्ट्रेलिया में गिरकर केवल 23.75 का रह गया. बुरे प्रदर्शन के बाद उन पर रिटायरमेंट लेने का दबाव बढ़ने लगा था. लेकिन उन्होंने संन्यास लेने से साफ इनकार कर दिया है. चारों तरफ से हो रही टिप्पणियों पर अब उन्हें पुराने साथी एबीडिविलियर्स का साथ मिला है. उन्होंने कोहली को सलाह दी है कि वे मैदान पर विवादों में पड़ने से बचें और अपने गेम को रीसेट करें.
डिविलियर्स ने एक्स पर पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हर बार अपने दिमाग को रीसेट करना जरूरी है. मुझे लगता है कि विराट के साथ, वह मैदान पर लड़ाई में शामिल हो जाता है. यह उसकी सबसे बड़ी ताकत में से एक है और यह कमजोरी भी हो सकती है. इस सीरीज के दौरान, हमने देखा कि उसने कुछ खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत लड़ाई की, भीड़ ने उसे परेशान कर दिया. विराट को लड़ाई पसंद है, लेकिन जब आप अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं होते हैं, तो उन चीजों से छुटकारा पाना सबसे अच्छा होता है. एक बल्लेबाज के रूप में, आपको हर गेंद को रीसेट करना होता है और यह समझना होता है कि हर गेंद एक घटना है और गेंदबाज के बारे में भूल जाना होता है.
हर गेंद के बारे में न सोचें बल्कि अपना ध्यान केंद्रित करें
डिविलियर्स ने सुझाव दिया कि कोहली को हर गेंद के बाद फिर से ध्यान केंद्रित करने और अत्यधिक जुड़ाव से बचने की जरूरत है. डिविलियर्स ने विराट को अपने खेल के बारे में ध्यान देने की सलाह देते हुए आगे कहा, “मुझे लगता है कि विराट कभी-कभी अपनी लड़ाई की भावना और पूरे भारत को यह दिखाने की चाहत के कारण इस बारे में भूल जाते हैं कि वह उनके लिए लड़ने के लिए मौजूद हैं. कौशल, अनुभव और महानता कोई मुद्दा नहीं है. यह हर एक गेंद के बाद फिर से ध्यान केंद्रित करने के बारे में है. शायद कभी-कभी वह बहुत ज्यादा शामिल हो जाता है.”
कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे जिससे भारत को पांच मैच की इस श्रृंखला में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए. कुल 9 पारियों में वे 8 बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए. कोहली के लिए 2023-25 का WTC चक्र भी खासा निराश करने वाला रहा. उन्होंने इस पूरे साइकल में 14 मैच खेले जिसमें 32.65 की औसत से 751 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्द्धशतक बनाए. विराट को कई पूर्व खिलाड़ियों सहित कोच गंभीर ने भी घरेलू क्रिकेट में वापसी करने की सलाह दी है. कोहली ने संन्यास लेने से भी इनकार कर दिया है. ऐसे में भारत को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में जून में खेलनी है और तब तक वे अपनी फॉर्म में वापसी के लिए रणजी क्रिकेट में हाथ आजमा सकते हैं.
जो हुआ अच्छा हुआ…, ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद मोहम्मद कैफ की खरी-खरी बात और कड़वा सच