IND vs SA: कोहली का 49वां शतक…हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन

विराट कोहली ने 49वें शतक पर चौतरफा बधाई मिल रही है. उनके इस शतक की सबसे बड़ी खास बात रही, आज कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बर्थडे पर शतक जमाकर उन्होंने क्रिकेट जगत को बड़ी खुशी दी है.

By ArbindKumar Mishra | November 5, 2023 8:25 PM
undefined
Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 11

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने वनडे में 49वां शतक जड़ दिया है और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच में विराट कोहली ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली ने ईडन गार्डन्स में जैसे ही अपना 49वां शतक जमाया, पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारे से गूंज उठा.

Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 12

विराट कोहली ने 49वें शतक पर चौतरफा बधाई मिल रही है. उनके इस शतक की सबसे बड़ी खास बात रही, आज कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बर्थडे पर शतक जमाकर उन्होंने क्रिकेट जगत को बड़ी खुशी दी है.

Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 13

बाईस साल पहले वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी और 2014 में रोहित शर्मा के वनडे के रिकॉर्ड 264 रन के साक्षी रहे ईडन गार्डन पर भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक और अध्याय आज लिखा गया.

Also Read: विराट कोहली ने 14 साल पहले ईडन गार्डन्स में ही लगाया था पहला वनडे शतक, 49वां भी कोलकाता में ही जमाया
Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 14

कोहली ने अपने 289वें वनडे मैच की 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया. तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये थे. सचिन के नाम सौ अंतरराष्ट्रीय शतक हैं जबकि कोहली का यह 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक है जिन्होंने टेस्ट में 29 और टी20 में भी एक शतक बनाया है.

Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 15

कोलकाता में पिछले कई दिनों से कोहली के जन्मदिन और उनके 49वें वनडे शतक का इंतजार हो रहा था. भारत बिश्व कप जीतबै , कोहली जिताबै’ , यह कहना था ईडन गार्डन के बाहर झालमूड़ी बेच रहे मोहम्मद शमीम का. क्रिकेट के शौकीन शमीम ईडन गार्डंस के भीतर तो नहीं जा सके लेकिन मैदान की ओर जा रहे हर रास्ते पर 18 नंबर की जर्सी पहने दर्शकों के झुंड को देखकर उन्हें अहसास हो गया कि आज कुछ खास होने वाला है.विराट कोहली

Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 16

कोहली ने 119 गेंदों में तिहरे अंक को छूकर 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. यह नियति थी कि ईडन गार्डन को इसका साक्षी बनना था क्योंकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दो नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वह 12 रन से चूक गए थे.

Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 17

विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 49 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने अपना 49वां शतक 289 मैचों की 277 पारियों में ऐसा कारनामा किया. जबकि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपना 49वां शतक 16 मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. सचिन ने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 49 शतक लगाया.

Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 18

‘कोहली कोहली ’ के शोर से गूंज उठा स्टेडियम

विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर जैसे ही सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकार्ड की बराबरी की, पूरा स्टेडियम ‘कोहली कोहली ’ के शोर से गूंज उठा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के मैच में 49वें ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49वां शतक पूरा किया तो पूरा ईडन गार्डन खुशी से झूम उठा. कोहली ने हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और आसमान की ओर देखा.

Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 19

विराट कोहली ने 14 साल पहले लगाया था वनडे में पहला शतक

विराट कोहली ने वनडे में पहला शतक 14 साल पहले लगाया था. 24 दिसंबर 2009 को विराट कोहली ने ईडन गार्डन्स में ही वनडे इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाया था. उस मैच में कोहली ने 114 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से कुल 107 रन बनाए थे. उस मैच में गौतम गंभीर ने भी 150 रनों की तूफानी पारी खेली थी. कोहली और गंभीर के शतक की मदद से भारत ने उस मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था.

Ind vs sa: कोहली का 49वां शतक... हिटमैन के 264 रन, कई बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी बना ईडन गार्डन 20

विराट कोहली ने खेली नाबाद 101 रनों की पारी

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 121 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौकों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की लंबी साझेदारी निभाई. कोहली की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Next Article

Exit mobile version