‘सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह रगों में दौड़ती है’, कोहली के ‘विराट’ शतक पर सहवाग की बेहतरीन प्रतिक्रिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के मैच में 49वें ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49वां शतक पूरा किया तो पूरा ईडन गार्डन खुशी से झूम उठा. कोहली ने हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और आसमान की ओर देखा.

By ArbindKumar Mishra | November 5, 2023 6:41 PM
undefined
'सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह रगों में दौड़ती है', कोहली के 'विराट' शतक पर सहवाग की बेहतरीन प्रतिक्रिया 10

विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकार्ड की बराबरी कर ली. जब कोहली ने विराट रिकॉर्ड बनाया तो ‘कोहली कोहली ’ के शोर से पुरा स्टेडियम गूंज उठा.

'सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह रगों में दौड़ती है', कोहली के 'विराट' शतक पर सहवाग की बेहतरीन प्रतिक्रिया 11

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के मैच में 49वें ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49वां शतक पूरा किया तो पूरा ईडन गार्डन खुशी से झूम उठा. कोहली ने हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और आसमान की ओर देखा.

'सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह रगों में दौड़ती है', कोहली के 'विराट' शतक पर सहवाग की बेहतरीन प्रतिक्रिया 12

विराट कोहली ने 49वें शतक पर चौतरफा बधाई मिल रही है. उनके इस शतक की सबसे बड़ी खास बात रही, आज कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बर्थडे पर शतक जमाकर उन्होंने क्रिकेट जगत को बड़ी खुशी दी है.

'सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह रगों में दौड़ती है', कोहली के 'विराट' शतक पर सहवाग की बेहतरीन प्रतिक्रिया 13

कोहली के बर्थडे पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खास अंदाज में मैसेज किया. सहवाग ने लिखा, सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह इनकी रगों में दौड़ती है. आंखों में सपने लिए एक युवा लड़के ने अपनी कार्य-नैतिकता, जुनून, कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ खेल पर राज किया है. उतार-चढ़ाव, हां लेकिन जो चीज स्थिर बनी हुई है वह है उसकी तीव्रता और भूख. शुभकामनाएं. विराट कोहली के 49वें शतक पर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, महान व्यक्ति के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का क्या दिन है. ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में उनका जन्मदिन. सहवाग ने आगे कहा, रगों में 100, दिल में भारत.

'सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह रगों में दौड़ती है', कोहली के 'विराट' शतक पर सहवाग की बेहतरीन प्रतिक्रिया 14

बाईस साल पहले वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी और 2014 में रोहित शर्मा के वनडे के रिकॉर्ड 264 रन के साक्षी रहे ईडन गार्डन पर भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक और अध्याय आज लिखा गया.

'सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह रगों में दौड़ती है', कोहली के 'विराट' शतक पर सहवाग की बेहतरीन प्रतिक्रिया 15

कोहली ने अपने 289वें वनडे मैच की 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया. तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये थे. सचिन के नाम सौ अंतरराष्ट्रीय शतक हैं जबकि कोहली का यह 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक है जिन्होंने टेस्ट में 29 और टी20 में भी एक शतक बनाया है.

'सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह रगों में दौड़ती है', कोहली के 'विराट' शतक पर सहवाग की बेहतरीन प्रतिक्रिया 16

कोलकाता में पिछले कई दिनों से कोहली के जन्मदिन और उनके 49वें वनडे शतक का इंतजार हो रहा था. भारत बिश्व कप जीतबै , कोहली जिताबै’ , यह कहना था ईडन गार्डन के बाहर झालमूड़ी बेच रहे मोहम्मद शमीम का. क्रिकेट के शौकीन शमीम ईडन गार्डंस के भीतर तो नहीं जा सके लेकिन मैदान की ओर जा रहे हर रास्ते पर 18 नंबर की जर्सी पहने दर्शकों के झुंड को देखकर उन्हें अहसास हो गया कि आज कुछ खास होने वाला है.

'सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह रगों में दौड़ती है', कोहली के 'विराट' शतक पर सहवाग की बेहतरीन प्रतिक्रिया 17

कोहली ने 119 गेंदों में तिहरे अंक को छूकर 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. यह नियति थी कि ईडन गार्डन को इसका साक्षी बनना था क्योंकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दो नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वह 12 रन से चूक गए थे.

Exit mobile version