सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन

Virat Kohli: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का बल्लेबाजी में प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा. उन्होंने पांच मैचों में 190 रन बनाए. उन्हें इस दौरे पर बीसीसीआई से अच्छी खासी सैलरी मिली. जानिए उनके 1 रन की कीमत कितनी रही.

By Anant Narayan Shukla | January 7, 2025 2:54 PM

Virat Kohli: विराट कोहली 2024-25 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, तो उनकी तारीफ में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बिछ-सा गया था. उनका पिछला रिकॉर्ड सबके जहन में था. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर क्या खूब बोला था विराट का बल्ला, 13 मैचों में 54.08 के औसत से 1352 रन, जिसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे. किसी भी बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर इतने रन सपने के समान होते हैं. लेकिन विराट का 2024-25 का दौरा बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने इस बार 5 मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से केवल 190 रन बनाए, जिसमें पर्थ टेस्ट का शतक भी शामिल है. तो अब उनके रन और फीस का हिसाब भी जोड़ लेते हैं.

बीसीसीआई से कितने रुपये मिलते हैं 

विराट बीसीसीआई के उन चार A+ कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं. इस हिसाब से कोहली को पांच मैच खेलने के लिए 75 लाख रुपये मिले. लेकिन चौथे टेस्ट मैच विराट की सैम कोंस्टास के साथ हल्की सी झड़प हो गई थी, जिसके बाद आईसीसी की ओर से उन पर 20% मैच फीस की कटौती का जुर्माना लगाया गया था, जो 3 लाख रुपये बैठता है. तो इस नुकसान के बाद फाइनली विराट के खाते में 72 लाख रुपये आये.

लेकिन भारत सरकार के आयकर कानून के हिसाब से 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30% टैक्स भी लगता है. इसके अलावा भारत सरकार 4% अतिरिक्त स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर (सेस) भी लगाती है. अगर इसको सामान्य गणित करें तो-

72,00,000 × 30% = 21,60,000 रुपये

बचे रुपये 50,40,000 रुपये

50,40,000 × 4% = 2,01,600 रुपये

अंतिम प्राप्त राशि= 48,38,400 रुपये

विराट के प्रति रन पर कुल कितने रुपये मिले

विराट के ऑस्ट्रेलिया में कुल रन – 190

कमाई से रुपये मिले – 48,38,400

प्रति रन कितने रुपये – 48,38,400÷190 = 25,465 रुपये

यानी विराट कोहली का एक रन 25465 रुपये का हुआ. बहरहाल विराट जैसे एक बड़े स्टेचर वाले खिलाड़ी के रुपये प्रति रन दिखाना उनकी उपलब्धियों को कम आंकना होगा. वह स्वयं लगातार विफलता के बाद निराश दिखे. इस सीरीज में उनके लिए कंगारू गेंदबाजों ने ऐसा जाल बिछाया कि वे हर बार उसमें फंसे. 9 परियों में विराट 8 बार विकेट के पीछे कभी स्लिप तो कभी विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. सिडनी टेस्ट के अंतिम मैच में भी वे स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए, जिसके बाद विराट इतना निराश हुए कि खुद को ही मुक्का मारने लगे. 

जब कपिल देव ने बीसीसीआई से लिया पंगा, उनके जन्मदिन पर जानें वह कहानी जिसने आईपीएल को जन्म दिया 

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड

खैर, यह विराट का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा भी माना जा सकता है, क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अगला आयोजन भारत में 2027 में होगा और उसके 2 साल बाद यह ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी. बहुत संभव है कि विराट तब तक संन्यास ले चुके होंगे. अब अगर इस हिसाब को बरकरार रखें तो विराट का टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रिकॉर्ड कुछ इस तरह रहेगा.

मैच: 18

पारी: 34

रन: 1542

औसत: 45.35

100/50 – 7/4

गंभीर के लिए पाकिस्तान से आया संदेश, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आकिब जावेद से सीखने की दी सलाह

जसप्रीत बुमराह 2024 के सबसे सफल गेंदबाज, लेकिन बनाया एक और रिकॉर्ड, जिस पर नहीं डालना चाहते नजर

Next Article

Exit mobile version