14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11, आईपीएल के आयोजन पर कोहली ने कही ये बात

विराट कोहली और मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर बात चीत की और कई कई दिलचस्प खुलासे किये.

कोरोना वायरस के कारण अभी आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है, इस दौरान कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव शो में एक दूसरे के साथ बातचीत कर अपने अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. अभी हाल ही में विराट कोहली और मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर बात चीत की और कई दिलचस्प खुलासे किये.

इस दौरान दोनों ने मिलकर अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी, जिसमें उन्होंने कप्तान और विकेट कीपर की भूमिका में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना. इस टीम में दक्षिण अफ्रीका के 4 खिलाड़ी हैं जबकि भारत के 7 खिलाड़ी हैं. दोनों ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कल ही अपना 47 वां जन्मदिन मनाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन को चुना तो वहीं उसके जोड़ीदार के तौर पर टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा को चुना, नंबर तीन पर दोनों की आपसी सहमति पर कोहली ने खुद को चुन लिया जबकि नंबर 4 की भूमिका में कोहली ने एबी डिविलियर्स को चुन लिया.

नंबर 5 के बल्लेबाज की भूमिका के लिए दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस को चुना, जबकि नंबर 6 के लिए भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को चुना गया. नंबर 7 के लिए थोड़ी असमंजस तो हुई क्योंकि पहले तो डिविलियर्स ने कहा कि मैं विकेट कीपर की भी भूमिका निभा सकता हूँ फिर दोनों ने ये फैसला लिया कि इस रोल के लिए पूर्व भारतीय कप्तान धोनी से ज्यादा अच्छा कोई और नहीं हो सकता और इस वजह से उन्हें नंबर 7 के बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर चुन लिया गया.

स्पिनर की भूमिका में दोनों ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लिया तो तेज गेंदबाजी की कमान दोनों ने जसप्रीत बुमराह के कंधों पर दी, तेज गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए डेल स्टेन और कागिसो रबाडा को चुना. कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी को ही दी गयी है जबकि कोच के तौर दोनों ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले गैरी कार्स्टन कसर्ट्न को चुना.

आईपीएल पर भी की बात

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के आयोजन पर भी बात की उन्होंने कहा कि अभी स्थिति साफ नहीं है लेकिन कुछ भी कहा नहीं जा सकता है हालांकि मुझे उम्मीद है कि एक समय ऐसा आएगा जब सब कुछ होगा.

कोहली ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि चीजें जल्दी वैसी होंगी, जैसी हुआ करती थीं. मैंने समझ लिया है कि हमें इस बात का शुक्रगुजार होना चाहिए कि हमारे पास घर है. रोज कमाने वाले मजदूर किस हालत से गुजर रहे हैं, वो देखिए. लोगों का लुत्फ लेने वाला हिस्सा खत्म हो जाएगा और लोग रन बनाने को लेकर ज्यादा गंभीर होना छोड़ देंगे. मानवतावादी पहचान बाहर निकल कर आएगी.’

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन से भी बात की थी और कई दिलचस्प किस्से शेयर किये थे.

विराट कोहली और डिविलियर्स के द्वारा चुनी गई वनडे प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जैक कालिस, युवराज सिंह, एम एस धोनी, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा औऱ जसप्रीत बुमराह

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel