22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की आउटिंग की तस्वीर वायरल, समुद्र किनारे मस्ती करते दिखे कपल

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बिच पर मस्ती करते दिखे. तस्वीर वायरल हो रही है. विराट ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीर शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. भारत और श्रीलंका का आखिरी मैच रविवार को खेला जायेगा.

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक मनमोहक तस्वीर साझा की जिसमें उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते देखा जा सकता है. दोनों एक समुद्र तट के किनारे छतरी के नीचे बैठकर ड्रिंक का आनंद ले रहे हैं. कोहली ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी पोस्ट पर दिल वाला इमोजी लगाया. जहां कुछ प्रशंसकों ने प्यार भरे इमोजी साझा किये.

फैंस कर रहे जमकर कमेंट

विराट कोहली के इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने मजाक में उनसे नेट्स पर वापस जाने और अभ्यास करने की मांग की ताकि वह रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में शतक बना सके. विराट ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

पहले वनडे में कोहली ने जड़ा था शतक

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी. कोहली ने पहले वनडे में 87 गेंद में 113 रन की पारी खेली थी. यह एकदिवसीय क्रिकेट में उनका 45वां शतक था, और अब वह इस प्रारूप में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल चार शतक दूर हैं. तीसरे वनडे से पहले कोहली की नजर एक और बड़ी उपलब्धि पर है.

Also Read: एमएस धोनी की जगह वनडे कप्तान बनना चाहते थे विराट कोहली, भारत के पूर्व फील्डिंग कोच का खुलासा
जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने उतरेंगे कोहली

इस मुकाबले में कोहली श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पछाड़कर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बनने से केवल 63 रन दूर हैं. अब तक, कोहली ने 258 एकदिवसीय पारियों में 12,588 रन बनाये हैं, जबकि जयवर्धने ने 433 पारियों में 12,650 के साथ अपने करियर का अंत किया. इसके अलावा, अगर कोहली रविवार को एक और शतक बनाते हैं, तो वह घरेलू धरती पर भारत के लिए सर्वाधिक एकदिवसीय शतक बनाने की सूची में तेंदुलकर (20) को पीछे छोड़ देंगे. इसके बाद विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें