VIDEO: जब विराट बने अनुष्का के कोच, लॉकडाउन में घर पर पत्नी को बैटिंग सिखाते दिखे कोहली

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 7:07 AM
an image

भारत में कोरोना महामारी ने एक बार फिर से अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. देश में इस महामारी से अब रोजाना 4 हजार से से भी अधिक लोगों की मौत हो रही है. कोरोना के बढ़ते रफ्तार को रोकने के लिए एक बार फिर से कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं पिछले साल भी इस दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था. मार्च से मई तक पूरा देश ठहर चुका था.सरकार ने जून में अनलॉक 1 की घोषणा की और प्रतिबंधों में ढील दी जाने लगी. वहीं पिछले साल लगे लॉकडाउन में लोगों को अपने परिवार के साथ पूरा समय बिताने का मौका मिला था.

लॉकडाउन और COVID-19 के प्रकोप का क्रिकेट पर भी प्रभाव पड़ा क्योंकि भारत में सभी खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया था. मार्च के मध्य से सितंबर के मध्य तक खेल से दूर रहने वाले भारतीय क्रिकेटरों के लिए यह ब्रेक लंबा साबित हुआ. कोरोना महामारी ने जब दस्तक दी तो विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम तीन मैचों के एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रही थी जब बीसीसीआई ने इस श्रृंखला और आईपीएल को स्थगित कर दिया था.

Also Read: विराट और अनुष्का ने कोरोना के खिलाफ जंग में रचा इतिहास, 5 दिन में जुटाये 11 करोड़ रुपये

लंबे ब्रेक के दौरान कई भारतीय क्रिकेटरों ने वर्चुअल इंटरव्यू और इंस्टाग्राम लाइव सेशन में हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स वाले कोहली ने वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों के साथ साक्षात्कार में भी हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई में उनके घर पर भी काफी समय बिताया. इस जोड़ी को मई 2020 में क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया था.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पहले विराट कोहली पत्नी अनुष्का के लिए अंडर आर्म गेंदबाजी कर रहे हैं और वो उनपर शॉट्स लगा रही हैं. बता दें कि पिछले साल कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. टीम इंडिया ने अपनी वापसी के बाद से 2 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली हैं और अब यूके दौरे के लिए तैयार है, जहां वे इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और पांच टेस्ट मैच खेलेंगे.

Exit mobile version