17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG : लंदन की गलियों में क्या कर रहे हैं विराट-अनुष्का, तसवीरें वायरल

Virat Kohli and Anushka Sharma latest photo viral, fun in streets of London, unseen pictures of Vamika, Test series between India and England टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (anushka sharma) हमेशा खबरों में बने रहते हैं.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (anushka sharma) हमेशा खबरों में बने रहते हैं. इन दिनों यह फेमस कपल अपनी छह माह की बेटी वामिका (vamika) के साथ लंदन दौर पर हैं. जहां विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करना है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (Test Championship Final) मुकाबले के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 दिनों की लंबी छुट्टी पर थे. छुट्टी में खिलाड़ियों ने कोरोना को भूलकर लंदन में जमकर मस्ती की.

अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति विराट के साथ कई जगह घूमनें गयीं. जहां की तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया और अवने फैन्स को अपडेट कराया. अब विराट और अनुष्का की कुछ तसवीरें इस समय तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें बॉवीलुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और रन मशीन विराट कोहली लंदन की गलियों में बेफिक्र होकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

अनुष्का और विराट लोगों की नजर से बचते हुए लंदन की गलियों का आनंद उठाने के लिए निकले थे, लेकिन फैन्स की नजरों से खुद को नहीं बचा पाये और कई तसवीरें फैन्स ने खिंच डाले, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हालांकि फैन्स की हरकतों से अनुष्का और विराट नहीं भड़के बल्कि अनुष्का ने फैन्स की डिमांड पर तसवीरें भी खिंचाईं.

Also Read: IPL 2021 : धौनी और रैना के बीच हुई थी भिड़‍ंत, माही ने कहा था – मुझे दोबारा कॉल मत करना

अनुष्का ने अपनी और विराट की तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक मजेदार वाकया भी शेयर कीं. अनुष्का ने तसवीरें शेयर कर लिखीं, बेफिक्र होकर शहर की गलियों में उछल-कूद कर रही थी. तभी मेरे हाथ बालों पर चले गये और एक फैन ने देख लिया और मैं फोटो क्लिक कराने के लिए बाध्य हो गयी. अनुष्का ने आगे बताया कि फैन काफी खुश नजर आ रहा था. अनुष्का ने आगे जो लिखा, उससे फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अनुष्का ने लिखा, फैन्स के लिए कुछ भी.

गौरतलब है अनुष्का शर्मा फोटो में ग्रीन कार्डिगन और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं, तो विराट कोहली सफेद पैंट और ब्लैक स्वेटशर्ट में बहुत ही हैंडसम दिख रहे हैं. हालांकि विराट और अनुष्का के साथ वामिका कहीं नजर नहीं आ रही है. मालूम हो वामिका के 6 महा पूरे पर विराट-अनुष्का ने जश्न मनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें