विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का पिछले तीन साल में समान 29 का औसत, आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने पर चयनसमिति की आलोचना की है. उन्होंने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि पुजारा और विराट कोहली का पिछले तीन साल में एक समान औसत है.

By AmleshNandan Sinha | June 24, 2023 8:16 PM
an image

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा बवाल चेतेश्वर पुजारा के बाहर किये जाने पर मचा है. टीम इंडिया के नंबर तीन के बल्लेबाज पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में रखा गया था, लेकिन उन्होंने कोई कमाल नहीं दिखाया. वह केवल 14 और 27 रन बना सके. चयन समिति के निर्णय के बाद आकाश चोपड़ा ने टीम चयन पर कटाक्ष किया है.

कोहली की तुलना पुजारा से की

आकाश चोपड़ा ने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना पुजारा से कर दी है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल की बात करें तो विराट और पुजारा का औसत एक समान है. चोपड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बल्लेबाजी औसत पर प्रकाश डाला. उन्होंने जनवरी 2020 से आज तक की अवधि चुनी. इस अवधि के दौरान पुजारा और कोहली का समान बल्लेबाजी औसत 29.69 का रहा है.

Also Read: सुरेश रैना ने Amsterdam में खोला इंडियन रेस्टोरेंट, तो विराट कोहली ने किया यह वादा
पुजारा ने 28 मैच में बनाये 1455 रन

पिछले साल बाहर किये जाने के बावजूद पिछले तीन वर्षों में भारत के लिए सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाले पुजारा ने 28 मैचों में 1455 रन बनाये. वहीं कोहली 25 मैचों में 1277 रन बनाने में सफल रहे. चोपड़ा ने कहा, ‘अब जब पुजारा नहीं हैं, तो सवाल यह है कि क्या यह सही निर्णय था? मैं कोई राय नहीं बनाने जा रहा हूं. मैं केवल पिछले तीन वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की कुछ संख्या दिखाने जा रहा हूं.’

रोहित शर्मा का औसत बेहतर

चोपड़ा ने आगे बताया, ‘रोहित शर्मा ने 18 मैचों में 43 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. शुबमन गिल का 16 मैचों में 32 और केएल राहुल का 11 मैचों में 30 का औसत है. पुजारा का 28 मैचों में 29 का औसत है. इसी अवधि में कोहली का भी यही औसत है. कोहली का पुजारा जितना ही औसत है. फर्क सिर्फ इतना है कि कोहली ने पुजारा से तीन मैच कम खेले हैं. अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 20 मैच खेले हैं, उनका औसत इस सूची में सबसे खराब है, जो 26.50 का है.’

Exit mobile version