23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Instagram पर विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के घटे लाखों फॉलोअर्स, जानिए क्या रही वजह

सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम में तकनीकि खराबी का खामियाजा विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे स्टार खिलाड़ी को उठाना पड़ा है. इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स खो दिए हैं.

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और दिग्गज फुटबॉर्ल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में गिरावट आई है. दरअसल, सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम में तकनीकि खराबी के कारण इन दोनों के लाखों फॉलोअर्स कम हो गए. इसके अलावा इस तकनीकि खराबी के कारण कई लोग ठीक से अपना अकाउंट भी नहीं देख पा रहे थे. वहीं, यूजर्स को पोस्ट और मैसेज देखने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, इंस्टाग्राम ने इस समस्या को अब ठीक कर लिया है, लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विराट कोहली को अपने फॉलोअर्स वापस नहीं मिले हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 30 लाख फॉलोअर्स हुए कम

आपको बता दें कि फुटबॉल जगत का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन तकनीकि खराबी के कारण उन्हें तकरीबन 30 लाख फॉलोअर्स से हाथ धोना पड़ा. इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के 49.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बात करें तो उन्हें 22.1 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय शख्सियत हैं. इस बीच इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर बताया कि तकनीकि समस्या को दूर कर लिया गया है.

Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश ने कोहली पर लगाया ‘फर्जी फील्डिंग’ का आरोप, कहा- ‘हमें पेनाल्टी में 5 रन मिलते’
इंस्टाग्राम ने मांगी माफी

इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर लिखा कि हमने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. उन्होंने आगे लिखा है कि इसकी वजह से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को अपने अकाउंट देखने में समस्या आई, साथ ही कई लोगों के फॉलोअर्स में कमी आई. हम इसके लिए माफी मांगते हैं. हालांकि, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने यह नहीं बताया कि इस तकनीकि खराबी का कराण क्या था. दरअसल, अक्टूबर महीने में यह दूसरा मौका था जब मेटा की किसी कंपनी को बड़ी तकनीकि समस्या का सामना करना पड़ा. इससे पहले व्हॉट्सएप यूजर्स ने तकनीकि खराबी का सामना किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें