17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने यहां जमकर अभ्यास किया.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 12

भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया. लेकिन कई खिलाड़ियों ने ज्यादा अभ्यास नहीं किया.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 13

इस अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने विश्राम करने को प्राथमिकता दी. विराट कोहली ने काफी देर तक बल्लेबाजी की.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 14

भारत ने लीग चरण का अपना आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला था और टीम सोमवार को यहां पहुंची थी. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए वैकल्पिक अभ्यास सत्र ही रखा गया था.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 15

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. कोहली ने तीनों नेट्स पर अभ्यास किया. पहले उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बाद में स्पिनरों और थ्रो डाउन विशेषज्ञ का सामना किया.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 16

ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया तथा इसके बाद क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के साथ भी पर्याप्त समय बिताया. लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच के बाद किसी भी मैच में नहीं खेलने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी लंबे समय तक गेंदबाजी की.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 17

इसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है के सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में हो सकता है रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दें. अश्विन किफायती गेंदबाजी करते हैं.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 18

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. राहुल द्रविड़ को कप्तान रोहित के साथ चर्चा करते देखा गया.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 19

रोहित ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा कि समय आ गया है कि भाग्य आपका साथ दे और भाग्य बहादुरों का साथ देता है. रोहित ने कहा कि सिर्फ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के कारण मेजबान टीम को अपनी मानसिकता और रवैये को लेकर कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 20

मौजूदा विश्व कप में भारत सबसे अधिक दबदबा बनाने वाली टीम रहा है जिसने अपने सभी नौ लीग मैच जीते और अंक तालिका में शीर्ष पर रहा. टीम अब वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 21

सेमीफाइनल से पूर्व भारत के एकमात्र ट्रेनिंग सत्र से पूर्व रोहित ने कहा कि अगर आप देखेंगे तो टूर्नामेंट के पहले हाफ में हमने शुरुआती पांच मैच में लक्ष्य का पीछा किया और फिर अगले चार मैच में पहले बल्लेबाजी की. हम जिन विभागों पर ध्यान देना चाहते थे उनमें से अधिकांश पर हम काम कर चुके हैं.

Undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, photos 22

उन्होंने कहा, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, हमें इस हफ्ते की अहमियत पता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम जो कुछ कर रहे है, हमें उससे कुछ अलग करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें