Loading election data...

Virat Kohli 100 Test: विराट कोहली नेट पर जमकर बहा रहे पसीना, श्रीलंका को हराने के लिए रोहित सेना तैयार

रोहित शर्मा ने जहां मोहम्मद शमी की गेंदों पर शॉट खेले तो वहीं कोहली ने अपने 100वें टेस्ट से 48 घंटे पहले मोहम्मद सिराज की गेंदों पर कवर ड्राइव लगाये. दोनों ने अलग अलग समय अलग नेट पर बल्लेबाजी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 8:21 PM

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने अपने 100वें टेस्ट की तैयारियों के लिये पीसीए स्टेडियम में नेट पर जमकर अभ्यास किया और उनके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने भी काफी बल्लेबाजी अभ्यास किया. दोनों स्टार खिलाड़ियों ने कई कई बार विभिन्न नेट – थ्रोडाउन, स्पिनरों के, तेज गेंदबाजों के और नेट गेंदबाजों के खिलाफ – पर बल्लेबाजी की.

रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली के अभ्यास को देखा

रोहित शर्मा ने जहां मोहम्मद शमी की गेंदों पर शॉट खेले तो वहीं कोहली ने अपने 100वें टेस्ट से 48 घंटे पहले मोहम्मद सिराज की गेंदों पर कवर ड्राइव लगाये. दोनों ने अलग अलग समय अलग नेट पर बल्लेबाजी की. एक समय उप कप्तान रहे रोहित 30 गज की दूरी से पूर्व कप्तान कोहली के अभ्यास पर भी नजर लगाये थे. रोहित ने करीब 45 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद टीम के अभ्यास की निगरानी भी की.

Also Read: India vs Sri Lanka: विराट कोहली को बीसीसीआई ने दिया बड़ा तोहफा, 100वें टेस्ट का गवाह बनेंगे दर्शक

100वें टेस्ट का विराट कोहली पर कोई दबाव नहीं

विराट कोहली बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और रविंद्र जडेजा के साथ बातचीत कर रहे थे जिसमें उनके बीच हंसकर बातें हो रही थीं जिससे दिख रहा था कि वह काफी ‘रिलैक्स’ हैं और 100वें टेस्ट को लेकर कोई दबाव नहीं है. रोहित ने अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह की कुछ गेंदों को और मोहम्मद शमी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ा भी.

कोहली की तैयारी पर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

टेस्ट मैच से पहले कोहली की तैयारी कैसी है? इस पर सुनील गावस्कर के खेल के दिनों के बयान का जिक्र किया जा सकता है जिसमें उन्होंने कहा है, जब मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी नहीं करता था तो मैं टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करता था. रोहित ने अभ्यास सत्र के दौरान थ्रोडाउन विशेषज्ञों और स्पिनरों के खिलाफ कई सत्र किये जो साफ संकेत था कि वह टेस्ट में महज कप्तान नहीं बल्कि नेतृत्वकर्ता बनना चाहते हैं जो खिलाड़ियों के लिये उदाहरण पेश करने में भरोसा रखते हैं.

Next Article

Exit mobile version